MP VIDHANSABHA NEWS : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिल से निकलने लगे मौसमी नेता! दिव्यराज सिंह(divyraj singh) के खिलाफ चुनाव लड़ने की भरी हुंकार

सिरमौर न्यूज़ : मेढकिया नेता विवेक शुक्ला(vivek shukla) सिरमौर से विधायकी का चुनाव लड़ने का किया एलान

सिरमौर :- युवा नेता या यूँ कहे मेढकिया नेता, मतलब जिस तरह बरसात के आगमन से सैकड़ो की संख्या में मेढक उभर कर आ जाते है ठीक उसी तरह विधानसभा चुनाव आते ही मौसमी नेता विधायकी का चुनाव लड़ने की हुंकार भरने लगे है, ऐसे ही रीवा के टर्रटू नेता  विवेक शुक्ला (vivek shukla) संवाददाता से चर्चा के दौरान बताया  की इस बार उनकी तैयारी सिरमौर विधानसभा के लिए पूरी है और वो आगामी 2023 विधानसभा में सिरमौर से चुनाव लड़ेंगे, अब ये तो वक्त ही बातयेगा की नेता जी की जमानत जप्त होती है की खाता ब्लॉक होता है।

कांग्रेस ने आज कर्नाटक चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र! मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता रहे मौजूद

हालाँकि उनका सिरमौर के बारे में  कहना है कि सिरमौर की जनता वर्तमान समय में समस्याओ से ग्रसित है। वर्तमान के विधायक केवल शादी बरहों या अन्य निमंत्रण बस में जाते है। विधानसभा में पानी सड़क एक गंभीर मुद्दा है। ऐसे मुद्दों पर ना तो विधायक के पास बात करने का समय है ना ही समस्याओं का निराकारण करने का समय है। चर्चा के दौरान विवेक ने बताया की राजघराने से ताल्लुकात होने के कारण परोसी हुई थाली मिल गयी व विपक्ष ना होने के कारण विगत 2 पंचवार्षिय से लगातार सत्ता का सुख मनमर्जी से ले रहे है। लेकिन इस बार के विधानसभा में वर्तमान समय के विधयाक को चुनाव लड़ने का सही मतलब बस पता नहीं चलेगा बल्कि उनकी बड़े अंतर से हार भी होगी। सिरमौर की जनता ने भी इस बार परिवर्तन का मूड बना लिया है।

 दिव्यराज सिंह(divyraj singh) है वर्त्तमान में विधायक :-

सिरमौर विधानसभा से पिछले दो बार से लगातार दिव्यराज सिंह(divyraj singh) विधायक है जो बीजेपी से अपना ताल्लुकात रखते है, वर्त्तमान में भी उनकी पकड़ जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है और वो लगातार तीसरी बार बीजेपी के टिकट से मैदान में उतरेंगे अब देखना दिलचस्प होगा कि जैसा प्रदेश भर में कहा जा रहा है की बदलाव की हवा है तो सिरमौर की जनता अपना रुख किस ओर बाँया करेगी।

कांग्रेस की स्थिति :-

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का स्वप्न देख रहे कमलनाथ(kamalnath) जी को  पता भी नहीं है की एक क्षेत्र में तीन से चार कैंडिडेट अपनी फील्ड बनाने में लगे हुए है हालाँकि कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक किसी भी विधानसभा का कैंडिडेट का आधिकारिक रूप से एलान नहीं किया है। आपको बता दे की कांग्रेस के पास सिरमौर क्षेत्र का  ऐसा कोई भी कैंडिडेट नहीं है जो दिव्यराज सिंह(divyraj singh) को टक्कर दे सके, और जो है भी उनको कांग्रेस सम्मान नहीं देती ऐसे में भीतरघात का शिकार भी होती है कांग्रेस पार्टी।

MP NEWS: ”करणी सेना परिवार” प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने इंदौर में महाबवंडर करने की दी चेतावनी! भाजपाई हुए परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *