रैली में शिक्षक पर भारी पड़ी बंदूक, एफआईआर दर्ज…
सतना मझगवां में अतिथि संघ की रैली में लाइसेंसी ‘बंदूक लेकर शामिल होना एक अतिथि शिक्षक को भारी पड़ गया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को अतिथि शिक्षक संघ ने कई मांगों को लेकर मझगवां कस्बे में रैली निकाली थी,
जिसमें शासकीय स्कूल सांड़ा में पदस्थ अतिथि शिक्षक संतोष गुप्ता, निवासी सांड़ा हाल मझगवां, अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर बाइक में पीछे बैठे थे।
satna : रेल लाइन भू-अर्जन मामले में अब रेलवे किसी को नहीं देगा नौकरी
रैली का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच शुरू कर दी गई और प्रारंभिक साक्ष्य मिलते ही लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में अतिथि नि शिक्षक संतोष गुप्ता के खिलाफ प (क्राइम नम्बर 68/2023 ) आम्स एक्ट की धारा 30 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस टीम अब आरोपी अतिथि शिक्षक की गिरफ्तारी और बंदूक जब्त करने की कोशिश में जुट गई है।