महिलाओं को 10 से 15 फीसदी सीटों पर टिकट देगी भाजपा

श्रीनिवासन लाड़ली बहना और सुषमा स्वराज अवार्ड के जरिए महिलाओं को पार्टी से जोड़ेगा मोर्चा

भोपाल| भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन का कहना है, भाजपा मप्र विधानसभा चुनावों में 10 से 15 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट देगी। इसके लिए नेत्रियों को जिताऊ चेहरे के तौर पर अपनी पैरवी करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। संवाददाताओं से चर्चा करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि भाजपा पहली पार्टी है जिसने संगठन में 33 फीसदी पद महिलाओं को देने का प्रावधान किया है।

Blog Contest : world bank के लिए ब्लॉग लिखने का अवसर,ये रही पूरी प्रक्रिया



भोपाल प्रवास पर आई श्रीनिवासन ने रविवार को केरवा डैम स्थित एक रिसॉर्ट में प्रदेश महिला मोर्चा की कोर कमेटी की साथ आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। श्रीनिवासन ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर बनेगी, इसके जरिए महिलाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाएगा। भाजपा हर जिले में सुषमा स्वराज अवॉर्ड सेरेमनी करेगी, इसके जरिए अलग-अलग फील्ड में काम करने वाली होनहार 10-10 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

115 करोड़ रु का हर्जाना ,प्रैक्टिस के बीच पानी पीने से कोच ने रोक दिया, स्टूडेंट की मौत

15 से 30 अप्रैल तक धन्यवाद सम्मेलन मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया ने बताया कि 15 से 30 अप्रैल तक मुख्यमंत्री धन्यवाद सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसमें मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी भी भाग लेंगी। प्रदेश के 1070 मंडलों में से 658 मंडलों में लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन चल रहे हैं, जो 30 मार्च तक चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *