रीवा जिले में अवैध रूप से ढाबा में बिक रही शराब को आवकारी विभाग ने पकड़ा की कार्यवाही
रीवा : आबकारी वृत्त-रीवा ब में ड्राई-डे के दिन मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर कृष्णा ढाबा पकरा थाना गुढ़ में विधिवत तलाशी लेने पर ढाबा संचालक विकास कुमार पाण्डेय के कब्जे से 2 पेटी हण्टर बीयर, 1 पेटी किंगफिशर प्रीमियम बीयर, 1 पेटी ऑफ़ीसर्स चॉइस व्हिस्की एवं 3 पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई है। जप्त मदिरा की कुल मात्रा -59.4 बल्क लीटर
आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। प्रकरण गैर जमानतीय होने से आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया।
जप्त शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग रु 26,920/-₹ है।
उक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक मनोज कुमार बेलवंशी , आरक्षक उमाकान्त तिवारी, अतुल कुमार बागरी एवं नगर सैनिक आरती साकेत की टीम द्वारा की गई