रिश्वत कांड में सूबेदार सहित आरक्षक निलंबित,लोकायुक्त के प्रति वर्दी असंतुष्ट
रीवा। डीआईजी एसपी रीवा नवनीत भसीन ने रिश्वत कांड के आरोपी यातायात थाना प्रभारी एवं उनके वाहन चालक को निलंबित कर दिया उक्त आदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हो गया वहीं दूसरी ओर वर्दी में लोकायुक्त के प्रति लोगों में नाराजगी झलकती हुई दिखाई दी। गौरतलब है कि बुधवार की शाम लोकायुक्त की टीम ने सिविल लाइन थाना के सामने 10500 रुपए लेते हुए यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी और उनके वाहन चालक अमित सिंह बघेल को धर दबोचा।
Rewa News : 10500 रिश्वत लेते ट्रैप यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी
आरोप था कि उन्होंने कूलर से लोड पिकअप को छोड़ने के लिए नवल किशोर / पिता गोमती प्रसाद रजक से रिश्वत की मांग की थी लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर यातायात थाना प्रभारी सहित आरक्षक के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया जिस पर गुरुवार के दिन एसपी रीवा ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
MP News: सिंगरौली (Singrauli) समेत कई जिलों में नई तहसीलो के गठन को मिली मंजूरी
24 को ही वाहन की बन गई जब्ती जमा, जमा करवाई थी जुर्माने की राशि
लोकायुक्त द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वर्दी में काफी रोष दिखाई दिया साथ ही वर्दी के बीच चर्चा निकलकर आई कि थाना प्रभारी निर्माण की जब्ती कार्यवाही 24 मार्च को ही कर दी थी लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से पुलिस न्यायालय में चालान नहीं पेश कर पाई वहीं दूसरी ओर शिकायत करताकरता थाना ना आने के बजाय इधर-उधर से सिफारिश करवा रहा था। शिकायतकर्ता की परेशानी देख थाना प्रभारी ने उसे न्यायालय में लगाने वाली जुर्माने की राशि ₹10500 थाना में जमा की जाने की बात कही थी।
Rewa News : यातायात नियमों को तारतार करते दिखे बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष
वर्दी के बीच में यह बात निकल कर आई कि आज न्यायालय ने उक्त वाहन पर ₹10500 का जुर्माना कर छोड़ भी दिया। वर्दी ने तो लोकायुक्त की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिए। चर्चा रही कि लोकायुक्त ने जब रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी और उनके वाहन चालक को पकड़ा तो यातायात थाना में खड़ी कूलर से लोड वाहन की जप्ती क्यों नहीं बनाई?
REWA NEWS : ये है रीवा के बदमाश राहगीरों को बनाते है निशाना महिला का छीना पर्स
वर्दी के बीच चर्चा कुछ भी हो फिलहाल मामला तो अब लोकायुक्त के पाले में है। जिसका फैसला आने वाले समय में न्यायालय से होगा जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी निकल कर सामने आएगा फिलहाल वर्दी के बीच इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है और सब अपने अपने विचार एक दूसरे के बीच शेयर करते दिखाई दे रहे हैं।