तमिलनाडु सरकार पर भारी पड़ा रीवा के पत्रकार का दांव, शुभम शुक्ला (Shubham Shukla)को मिली ट्रांजिट बेल

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को लेकर किए ट्वीट के मामले में रीवा के पत्रकार शुभम शुक्ला को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी रिलीफ मिली है. जबलपुर हाईकोर्ट ने शुभम शुक्ला (Shubham Shukla)को ट्रांजिट बेल दे दी है. जबलपुर हाईकोर्ट ने कल यानी 29 मार्च को 15 दिन की ट्रांजिट बेल दी है. इन 15 दिनों में पत्रकार शुभम शुक्ला (Shubham Shukla)तमिलनाडु जाकर स्थानीय अदालत से जमानत लेनी पड़ेगी.



Rewa News:रिश्वत कांड में सूबेदार सहित आरक्षक निलंबित



क्या था मामला
दरअसल पिछले दिनों तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की कई खबरें वायरल थी. जिसको लेकर देश के जाने माने न्यूज चैनल के पत्रकार शुभम शुक्ला ने भी ट्वीट किया था. तमिलनाडु और बिहार सरकार ने हमले की खबरों को अफवाह बताते हुए पत्रकार शुभम शुक्ला(Shubham Shukla), बिहार के पत्रकार मनीष कश्यप, भाजपा यूपी के प्रवक्ता प्रशांत उमराव समेत अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज किया था.





MP News: सिंगरौली (Singrauli) समेत कई जिलों में नई तहसीलो के गठन को मिली मंजूरी


रीवा के त्योंथर निवासी हैं शुभमराष्ट्रीय मीडिया में काम कर जिले भर का नाम रोशन करने वाले पत्रकार शुभम शुक्ला (Shubham Shukla)रीवा जिले के त्योंथर तहसील के पड़री गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने माखनलाल भोपाल से पत्रकारिता करने के बाद नेशनल मीडिया को जॉइन कर लिया था. शुभम शुक्ला के ट्विटर पर काफी पॉपुलर हैं. ट्विटर पर इनके 32 हजार फॉलोवर्स हैं.

https://twitter.com/ShubhamShuklaMP?t=9zoGwTLfS2ljFaEHokmT9A&s=09

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *