रीवा न्यूज़:किराया मांगने पर मकान मालिक से मारपीट

रीवा/मऊगंज  : जिले में  किराए से मकान देना भी खतरे से खाली नहीं कई ऐसे मामले आते हैं जहां किराया ना देने के साथ-साथ किराएदार मकान छोड़ना नहीं चाहते और किसी न किसी रूप में उसे हथियाना चाहते हैं इस स्थिति में कई बार विवाद भी होता है मामला मऊगंज के वार्ड 08 सुंदरपुरवा निवासी गोकुल प्रसाद चतुर्वेदी के घर में किराए से रह रहे भास्कर दत्त पांडे द्वारा मकान मालिक के पोते आनंद चतुर्वेदी रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जकी कधवार जो 27 फरवरी को प्रधानमंत्री शहडोल आगमन के दौरान बस व्यवस्था आदेश के लिए मऊगंज जनपद कार्यालय आ रहा था

Rewa: सड़कों पर मौत बन कर दौड़ रही सिरमौर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह की सफ़ेद फॉर्च्यूनर

वही सरहंग किराएदार भास्कर दत्त पांडे द्वारा रास्ते में रोककर मारपीट करने लगा उस दौरान आनंद चतुर्वेदी के कांधे में चोट आई और हेलमेट टूट गया डंडे से मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई उक्त किराएदार द्वारा किराया मांगने पर कई बार मारपीट कर चुका है

MP News:कमलनाथ ने किया ओबीसी को आरक्षण देने का ऐलान

किराया ना देने एवं किराए के मकान और जमीन हड़पने के फिराक में रहता है मकान मालिक द्वारा कई बार उसे हटाने की कोशिश की गई किंतु सरहंगगई पूर्वक किराया ना देना एवं किराए का मकान भी खाली नहीं कर रहा घायल अवस्था में आनंद चतुर्वेदी 26 जून को मऊगंज थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है एवं 27 को पुलिस अधीक्षक रीवा से इस संबंध में शिकायत की है

REWA NEWS

शिकायतकर्ता द्वारा उक्त किराएदार को मकान से हटाने एवं उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है आए दिन किराएदार द्वारा किराया ना देना एवं मकान में कब्जा करने के उद्देश्य से मारपीट के साथ गाली गलौज करता रहता है जिससे पीड़ित द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *