REWA NEWS

Rewa: सड़कों पर मौत बन कर दौड़ रही सिरमौर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह की फॉर्च्यूनर

Rewa: सिरमौर नगर परिषद अध्यक्ष व यू.के.एस पैलेस के संचालक संदीप सिंह की फॉर्च्यूनर लोगों की मौत बनकर सड़क पर दौड़ रही है। बीती  शाम 6 बजे संदीप सिंह की फॉर्च्यूनर शहर के इंद्रा नगर मोहल्ले की संकरी गलियों से तकरीबन 120km/h की रफ्तार से गुजरी जिससे सड़क से गुजर रहे राहगीरों की धड़कन बढ़ गई। लोग आनन फानन में सड़क छोड़कर दुकान और इंद्रा नगर के मैदान में जा खड़े हुए। उनमें से एक बाइक सवार बाल बाल बचा। इंद्रा नगर में फुल्की का ठेला लगाने वाले व्यापारी ने बताया कि गाड़ी सफेद शर्ट और टोपी लगाया हुआ एक लड़का चला रहा था।

MP Politics : सिंधिया ने बदला मध्यप्रदेश सत्ता का समीकरण,

सत्ता के मद में चूर युवक इतने में ही नहीं रुका और इसके बाद तकरीबन 8.30 बजे कॉलेज चौराहे में भारी भीड़ के बीच तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर चलाते हुए बाइक सवारों को कट मार कर निकला इसके बाद बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा भी किया। बाइक सवार युवकों ने भी चालक की पहचान उसी सफेद शर्ट और टोपी पहने युवक के रूप में की। साथ ही बाइक सवारों ने यह भी बताया कि चालक शराब के नशे में धुत्त हो कर गाड़ी चला रहा था।

MP News:प्रदेश में पाचवीं तक के स्कूल1 जुलाई से खुलेंगे, 6वीं से 12वीं की कक्षा 20 जून से सुबह की लगेंगी 

क्या किसी बड़ी दुर्घटना के इंतज़ार में थी पुलिस!

दोपहिया वाहन चालकों पर अपना रौब दिखाने वाली रीवा पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में आँखों पर पट्टी बाँधे नजर आई। 2 घण्टे से भी अधिक समय तक नशे में धुत्त वाहन चालक शहर में ओवरस्पीडिंग करते हुए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करता रहा लेकिन पुलिस के कानों में जू तक नहीं रेंगी। या फिर हो सकता है पुलिस ने वाहन मालिक के पद का सम्मान करते हुए उस पर कार्रवाई करना या उसे रोकना उचित नहीं समझा।

वही जब संदीप सिंह से संपर्क किया तो उनका फ़ोन रिसीव नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *