ट्रेनों का संचालन

11 अगस्त के बाद प्लेटफॉर्म चार और पांच से होगा ट्रेनों का संचालन

कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा प्लेटफॉर्म एक और दो

रीवा : रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन, चार और पांच का निर्माण 11 अगस्त के बाद ट्रेनो का संचालन किया जा रहा है, जो पूरा हो चुका है। नये प्लेटफॉर्म चार और पांच से किया अब इन प्लेटफॉर्म की लाइन को मेन जायेगा। इस दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक लाइन से जोड़ा जा रहा है। बताया एक और दो को बंद रखा जायेगा। गया है की यह व्यवस्था कुछ दिनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो, के लिये ही रहेगी। इसके बाद फिर इसके लिये यह व्यवस्था की जा प्लेटफॉर्म क्रमांक एक और दो से ट्रेनो रही है।

Rewa flood बैराज की बाढ़ से घिरा रीवा,जवा, साेहागी और त्योंथर में प्रशासन अलर्ट मोड पर

गौरतलब है कि रीवा रेलवे का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। स्टेशन में मौजूदा समय में प्लेटफॉर्म रेलवे स्टेशन में पांच प्लेटफॉर्म क्रमांक एक और दो है। जिनसे रीवा तैयार हो जाने के बाद यात्री ट्रेनों को आने और यहां से जाने वाली ट्रेनो आउटर पर खड़ा करने की जरुरत का संचालन किया जाता है।

Rewa News:रीवा जिले में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण

नौ टर्न आउट हुए •

रीवा रेलवे स्टेशन में एनआई वर्क के दौरान दो दर्जन से ज्यादा टर्न आउट किया जाना है। जिसमें से अभी तक 9 टर्न आउट कर लिये गये हैं। शेष स्थानों पर टर्न आउट किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन की लाइन में सीधी की तरफ टर्न आउट हो गया है। सतना की तरफ अभी यह बचा हुआ है। बताया गया है कि इस समय मेन लाइन को लूप लाइन और लूप लाइन को मेन लाइन से कनेक्ट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *