विकास के पथ पर नए प्रतिमान गढ़ता रीवा जिला
सिंचाई, खेती और अधोसंरचना में जिले को मिली नई ऊँचाई
रीवा जिला कभी विन्ध्य प्रदेश की राजधानी था। नवगठित मध्यप्रदेश में रीवा का विकास संभागीय मुख्यालय के रूप में हुआ। रीवा जिले में पिछले 10 वर्षों में सिंचाई कृषि तथा अधोसंरचना के विकास के कई बड़े कार्य हुए हैं। इन क्षेत्रों में रीवा जिले ने विकास की नई ऊँचाईयाँ छुई हैं। जिले में पिछले वर्ष केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने एक हजार करोड़ की लागत से बनी 6 लेन मोहनिया टनल का उद्घाटन किया। यह प्रदेश की सबसे चौड़ी सड़क सुरंग है।
इससे रीवा से सीधी के बीच की दूरी 7 किलोमीटर कम हो गई है। रीवा के सोलर पावर प्लांट में 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। रीवा की बिजली से दिल्ली की मेट्रो दौड़ रही है। पिछले पाँच वर्षों में रीवा शहर मे दो फ्लाई ओवर, एक रेलवे ओवर ब्रिज तथा 14 किलोमीटर की मॉडल रोड का निर्माण किया गया है। रीवा में एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। रीवा की रिंग रोड-2 का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इनके साथ-साथ शहर में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए गए हैं। रीवा से जबलपुर, रीवा से सतना, रीवा से प्रयागराज, रीवा से सीधी टू लेन तथा रीवा से बनारस के लिए फोरलेन मार्ग की सुविधा है।
Rewa flood बैराज की बाढ़ से घिरा रीवा,जवा, साेहागी और त्योंथर में प्रशासन अलर्ट मोड पर
रीवा जिले में बाणसागर बांध की नहरों का जाल बिछा हुआ है। सिंचाई की सुविधा मिलने से खेती में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। जिले में 2008 में कुल 682190 मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन होता था जो 2022 में बढ़कर 1394534 मीट्रिक टन हो गया है। खेती का रकबा 262 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 383 लाख हेक्टेयर हो गया है। जिले में गेंहू की उत्पादकता पिछले 8 वर्षों में 2210 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 4065 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो गई है।
MP News: भोपाल में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 10 जगह छापेमारी
पिछले तीन वर्षों में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को 16865 करोड़ का फसल ऋण वितरित किया गया है। खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों में भी रीवा जिले में अच्छा उत्पादन हो रहा है। यहाँ के सुंदरजा आम को हाल ही में जीआई टैगिंग प्राप्त हुई है। जिले में प्याज, टमाटर, आलू, हल्दी, अदरक, लौकी, बैगन, मिर्च, नींबू तथा विभिन्न फलों का अच्छा उत्पादन हो रहा है। बड़ी संख्या में बने नेटशेड एवं पॉली हाउस में फूलों की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है।
REWA RAILWAY NEWS : रीवा में इंटरलॉकिंग का काम सुरु ! ये ट्रेने रहेंगी निरस्त, जाने विस्तार से
जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाखों हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना से 133149, लाड़ली बहना योजना से 400286, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 241188 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण क्षेत्र में 149721 परिवारों को पक्के आवास की सुविधा मिली है। जिले में आयुष्मान कार्ड योजना से 114118 व्यक्तियों को 159 करोड़ 83 लाख रुपए की उपचार सहायता दी गई है। जिले में 1543410 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में 1757875 व्यक्तियों को उचित मूल्य दुकानों से हर माह खाद्यान्न दिया जा रहा है।