क्रिकेट खेलते समय उठा सीने में दर्द,भूत-प्रेत समझ झाड़ फूंक कराई, चली गई जान
चोरहटा थाना अंतर्गत बहुरी बांध गांव में हुई घटना
रीवा : क्रिकेट खेलने के दौरान युवक के सीने में दर्द उठने के बाद परिजन झाड़- फूंक के चक्कर में पड़ गए। भूत-प्रेत का साया समझ तांत्रिक क्रियाएं कराने के बाद जब हालत और बिगड़ी तो संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लेकर पहुँचे तो चिकित्सकों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। यह घटना चोरहटा थाना अंतर्गत बहुरी बांध की बताई गई है।
REWA NEWS: मौत का सौदागर बना मिनर्वा हॉस्पिटल
बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था अमित
जानकारी के अनुसार गाँव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। बच्चों को खेलते देख अमित कोल भी क्रिकेट खेलने पहुँच गया। बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के दौरान सीने में दर्द उठा। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उसे लेकर एक बाबा के पास झाड़-फूंक कराने पहुंच गए। जहां उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते अमित की मौत हो गई।
MP News: फेर से आईगा कोरोना आज प्रदेश भर मा मिले 70 के आसपास केस, सिंधिया का होइगा हय कोरोना
बताते हैं कि यह घटना बीती शाम तकरीबन 5 बजे की है। बुधवार को संजय गांधी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। प्रथम दृष्टया लोगों का मानना है कि अमित की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है।