IMG_20230330_152343

रामनवमी के दिन राममय हुआ समूचा विंध्य

चैत्र नवरात्री का सफ्ताह चल रहा है और आज नवमी का दिन आ गया। आज ही के दिन हिन्दू परम्परा के अनुसार प्रभू श्री  रामजी का जन्म हुआ था, भक्तगण आज ही के दिन उनका जन्मदिन मनाते है जिसके उपलक्ष्य पर  जगह जगह झांकी निकाली जाती है। इसको लेकर समूचा विंध्य राममय हो चूका है।

 

यह है मामला

सोशल मीडिया पर आज जबलपुर के रहने वाले पवन कुमार नमक युवा की फोटो श्रीरामचंद्र भगवान के साथ वायरल हुई जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

आपको बता दें की पवन कुमार पेशे से मूर्तिकार है जो मुलरूप से जबलपुर के रहने वाले है तथा विंध्य के रीवा शहर को अपना कर्मस्थली बना लिया है। पवन कुमार के बाप दादा भी मूर्तिकार रह चुके है वो अपने वंशज में चौथी पीढ़ी के है। पवन कुमार रीवा में होने वाली सभी धार्मिक कार्यों में मूर्ति का निर्माण किया करते है, वो ना केवल विंध्य में बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र में इस कार्य हेतु जाने जाते है।

चैत्र नवरात्री को लेकर निकलने वाली झांकी में श्रीराम लाला जी की मूर्ति पर पिछले 15 दिन से पवन कुमार लगा हुआ था जिसको आज अंतिम रूप दिया एवं तस्वीर लेकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जो वायरल हो गई।

 

वनवासी की मुद्रा में है प्रभु श्रीराम

रामनवमी के उपलक्ष्य पर निकलने वाली झांकी में प्रभुश्रीराम जी की मूर्ति जो वनवासी की मुद्रा में है काफ़ी आकर्षक, मनमोहक लग रही है जिसके दीवाने विंध्य के लोग हो चुके है।

आज सभी रीवा वासी इस मनमोहक प्रतिमा को देखने का शुभ अवसर शाम को निकलने वाली झांकी में प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *