करोड़ों के भ्रष्टाचार के संरक्षक और सूत्रधार रहे टीआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ल ने बीजेपी की ली सदस्यता

रीवा : ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय (टीआरएस) रीवा कॉलेज में पदस्थ तत्कालीन तीन प्राचार्य को वित्तीय अनियमितता किए जाने पर जांच के बाद ईओडब्ल्यू रीवा  जिला न्यायालय रीवा में चालान पेश किया कर उन्हें जेल भेज दिया था।

बता दे की वर्ष 2018, 19 और 20 में पदस्थापना के दौरान यह अनियमितता की गई थी। कलेक्टर के आदेश पर नवंबर वर्ष 2020 में ईओडब्ल्यू में मामला पंजीबद्ध किया गया था।

 

रीवा में EOW की बड़ी कार्यवाही : रीवा AD रहे डा.सत्येंद्र शर्मा भ्रष्टाचार के आरोप में पहुंचे केंद्रीय कारागार, ये रहा

 

बता दें कि ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में कॉलेज के विभिन्न विभागों में खरीदी और निर्माण कार्य को लेकर 14 करोड रुपये कि वित्तीय अनियमितता की गई थी। वर्ष 2018 में डॉ रामलला शुक्ला कालेज में प्राचार्य पद पर पदस्थ रहे, वर्ष 2019 में डॉक्टर एसयू खान और डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा दोनों ही प्राचार्य रहे। इसके बाद वर्ष 2020 में फिर डॉक्टर रामलला शुक्ला प्राचार्य पद पर पदस्थ हुए। इस दौरान करीब 3 वर्षों में यह घोटाला किया गया। अलग-अलग समय में पदस्थापना के दौरान यह तीनों प्राचार्य घोटाला करते रहे।

जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई कलेक्टर ने इस पूरे मामले को ईओडब्ल्यू को सौंप दिया। इस पूरे मामले को ईओडब्ल्यू टीम बारीकी से एक_एक पर जांच किया।

 

3 करोड़ के धोटाले में रीवा AD रहे सतेंद्र शर्मा सहित 3 को जेल, जानिए पूरा मामला

 

जांच के दौरान रामलला शुक्ला, एसयू खान और सत्येंद्र शर्मा तत्कालीन प्राचार्य दोषी पाए गए। इसके अलावा 19 लोगों की जांच की जा रही है जो ठंडे बस्ते में चली गई । बता दें कि तत्कालीन प्राचार्य एसयू खान ,डा.रामलला और सत्येंद्र शर्मा सेवानिवृत्त हो चुके है।

इतने बड़े घोटाले में जेल की हवा खा चुके डा.रामलला शुक्ल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और सदस्यता समिति के अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई

जीरो टॉलरेंस की बात करने बाली बीजेपी आखिर इतने बड़े घोटाले के आसमी को बीजेपी पार्टी में सदस्यता कैसे ग्रहण कराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *