प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया पीएम सूरज पोर्टल (PM SURAJ PORTAL)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए पीएम सूरज पोर्टल को लॉन्च किया। (PM SURAJ PORTAL)पीएम सूरज पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है, जो सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित और जनकल्याण के लिए है। इस पोर्टल के जरिए ऋण सहायता स्वीकृत की जाएगी।
इससे पात्र लोगों को ऋण लेने में सुविधा मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए लोग आसानी से लोन ले पाएंगे, जिसमें 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इससे बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और इसी पोर्टल के जरिए आवेदन किया जा सकेगा।
इससे समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना और सशक्तिकरण उद्देश्य है। योजना अंतर्गत ऋण मुहैया कराया जाएगा। पीएम सूरज पोर्टल (PM SURAJ PORTAL) के अंतर्गत पात्र लोगों को बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, सूक्ष्म वित्त संस्थान और अन्य संगठनों के जरिए ऋण दिया जाएगा।