न्यूज क्लिक को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा
चीन से जुड़े अमेरिकी अरबपति के जरिए न्यूज पोर्टल को फंडिंग
एजेंसी | नई दिल्ली
न्यूज पोर्टल न्यूज क्लिक को चीनी सरकार के लिए दुष्प्रचार करने वाले अमेरिका के एक अरबपति नैविले सिंघम के जरिये बड़ी रकम मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी जांच के बाद यह खुलासा किया है। टेक कंसलटेंसी फर्म थॉटवर्क्स का फाउंडर है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के कई संगठनों, कंपनियों के साथ ही भारत में न्यूज क्लिक को लाखों डॉलर जारी हुए।
MP News: भोपाल में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 10 जगह छापेमारी
इस बीच ईडी ने कहा है कि वह न्यूज क्लिक की कंपनी को अमेरिकी अरबपति के जरिए मिली 86 करोड़ रुपए की रकम की जांच कर रहा है। पोर्टल के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ सहित उसके प्रमोटरों पर सितंबर 2021 में ईडी ने छापे मारे थे। ईडी के अनुसार न्यूज क्लिक को शेयरों के बदले 9.59 करोड़ का सीधा विदेशी निवेश अमेरिका की वर्ल्ड वाइड मीडिया से प्राप्त हुआ। इस फंड को भेजने के बाद कंपनी बंद
Rewa News:रीवा जिले में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण
ईडी को संदेह है कि ये फंड नेविले रॉय सिंघम की जस्टिस एंड एजुकेशन फंड के जरिये आया। ईडी ने कहा है कि न्यूज क्लिक को सिंघम के इशारे पर देश विरोधी खबरों के लिए बनाया गया था। यह पेड न्यूज का मामला है। कंपनी ने 17 लाख रुपए भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी गौतम नवलखा को वेतन के रूप में दिए।