MP Weather Alert : मध्य प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार को अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट

MP Weather Alert : मध्य प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार को अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट
MP Weather Alert : मध्य प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार को अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट
MP Weather Alert : पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा का सिलसिला जारी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में शुक्रवार को भारी वर्षा हो सकती है।
MP Weather Alert :पिछले 24 घंटों से उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना अवदाब का क्षेत्र गुरुवार शाम को कुछ कमजोर पड़कर अति कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर उसी स्थान पर बना हुआ है। मानसून ट्रफ भी कुछ नीचे आकर पंजाब एवं उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा का सिलसिला जारी है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में शुक्रवार को भारी वर्षा हो सकती है। जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित 13 जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 16 जिलों में आरेंज और 15 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है।
उधर, गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नरसिंहपुर में 137, पचमढ़ी में 68, सिवनी में 60, उमिरया में 48, सतना में 34, सागर में 29, रायसेन में 28, छिंदवाड़ा में 26, नर्मदापुरम में 25, जबलपुर में 17.4, शिवपुरी में 17, मलाजखंड में 16, खजुराहो में 15.4, मंडला में 15, रीवा में 11, भोपाल में 10.2, ग्वालियर में 9.4, बैतूल में आठ, दमोह में सात, नौगांव एवं गुना में चार, सीधी में तीन, खंडवा में दो, इंदौर में 0.3, उज्जैन में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
MP News: ग्राम पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान, 6 से 13 हजार रुपये का होगा लाभ- शिवराज सिंह चौहान