mp news

मनमानी तरीके से सड़क का हो रहा निर्माण

मऊगंज __  सड़क निर्माण पूरा होने के बाद भले ही जनता सुख के दो पांव चल सके किंतु इसके पहले ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन खून के आंसू रुला रहे हैं जहां एक तरफ सीमेंट सड़क का निर्माण कुछ हुआ भी तो उस पर ठेला व्यापारियों का कब्जा है दूसरी तरफ बिना निर्माण सड़क में खाई है

6.6 कि.मी.की बाईपास से बाईपास जोड़ने वाली 14 करोड़ की लागत से नौ जुलाई को भूमि पूजन किया गया था सड़क निर्माण पूरा करने का समय छः माह का था किंतु ठेकेदार द्वारा विधायक मऊगंज को खुश करने के लिए तीन महीने का वादा कर बैठे नौ जुलाई से अब तक लगभग तीन माह पूरा होने जा रहा है किंतु एक तरफ की सड़क महज चौथाई हिस्सा भी नहीं बन पाई पैदल व दो पहिया वाहन से चलना जोखिम भरा है

MP Election 2023: कौन हैं मोनिका बट्टी, जिन्हें BJP ने अमरवाड़ा सीट से बनाया प्रत्याशी

पूरा दिन सड़कों में धूल भरी आंधी को बेबस जनता सहन कर रही जो एक बड़ी बीमारी का कारण भी हो सकता है बच्चे बूढ़े इमरजेंसी सेवाएं स्कूल बस सब प्रभावित हैं सड़क पर खुले में सांस लेना मुश्किल है प्रदूषण युक्त धूल भरे गुब्बारे हवा यातायात के लिए मुसीबत बने है

डिवाइडर एवं सड़क निर्माण शुरू से ही विवादों में रहा सड़क निर्माण में ठेकेदार का पता नहीं मनमानी से नियम विरुद्ध सड़क का निर्माण हो रहा साथ ही धूल से बचाव के लिए ना तो पानी का छिड़काव हो रहा और ना दूसरी साइड से निकलने के लिए यातायात में सुधार हुआ

MP News : क्या है मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना? जानिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का किस तरह मिलेगा लाभ

सड़क निर्माण में तराई पानी का छिड़काव का काम नहीं किया गया मनमानी और ठेकेदार की लापरवाही से सड़क का निर्माण किया जा रहा है दस दिन से निर्माण कर बंद है लगता है विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन कार्य पूरा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *