मनमानी तरीके से सड़क का हो रहा निर्माण
मऊगंज __ सड़क निर्माण पूरा होने के बाद भले ही जनता सुख के दो पांव चल सके किंतु इसके पहले ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन खून के आंसू रुला रहे हैं जहां एक तरफ सीमेंट सड़क का निर्माण कुछ हुआ भी तो उस पर ठेला व्यापारियों का कब्जा है दूसरी तरफ बिना निर्माण सड़क में खाई है
6.6 कि.मी.की बाईपास से बाईपास जोड़ने वाली 14 करोड़ की लागत से नौ जुलाई को भूमि पूजन किया गया था सड़क निर्माण पूरा करने का समय छः माह का था किंतु ठेकेदार द्वारा विधायक मऊगंज को खुश करने के लिए तीन महीने का वादा कर बैठे नौ जुलाई से अब तक लगभग तीन माह पूरा होने जा रहा है किंतु एक तरफ की सड़क महज चौथाई हिस्सा भी नहीं बन पाई पैदल व दो पहिया वाहन से चलना जोखिम भरा है
MP Election 2023: कौन हैं मोनिका बट्टी, जिन्हें BJP ने अमरवाड़ा सीट से बनाया प्रत्याशी
पूरा दिन सड़कों में धूल भरी आंधी को बेबस जनता सहन कर रही जो एक बड़ी बीमारी का कारण भी हो सकता है बच्चे बूढ़े इमरजेंसी सेवाएं स्कूल बस सब प्रभावित हैं सड़क पर खुले में सांस लेना मुश्किल है प्रदूषण युक्त धूल भरे गुब्बारे हवा यातायात के लिए मुसीबत बने है
डिवाइडर एवं सड़क निर्माण शुरू से ही विवादों में रहा सड़क निर्माण में ठेकेदार का पता नहीं मनमानी से नियम विरुद्ध सड़क का निर्माण हो रहा साथ ही धूल से बचाव के लिए ना तो पानी का छिड़काव हो रहा और ना दूसरी साइड से निकलने के लिए यातायात में सुधार हुआ
सड़क निर्माण में तराई पानी का छिड़काव का काम नहीं किया गया मनमानी और ठेकेदार की लापरवाही से सड़क का निर्माण किया जा रहा है दस दिन से निर्माण कर बंद है लगता है विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन कार्य पूरा होगा