CM-shivraj-singh-chauhan-5

MP News: सिंगरौली समेत कई जिलों में नई तहसीलो के गठन को मिली मंजूरी, जानिए 

MP News: सिंगरौली (Singrauli) समेत प्रदेश के कई जिलों में नई तहसीलो के गठन को मिली मंजूरी मंगलवार को दी गई है। ये मंजूरी सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में दी गई है। जिसमें 7 नई तहसीलों के गठन को मंजूरी दी गई है।

मप्र सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इसे लेकर बताया है कि सिंगरौली, खंडवा, आगर मालवा, में एक-एक और भोपाल में 4 नई तहसीलों के गठन को मंजूरी दी गई है।






REWA NEWS : ये है रीवा के बदमाश राहगीरों को बनाते है निशाना महिला का छीना पर्स

MP News : कहां कौन सी नई तहसील बनेगी, जानिए

  •  सिंगरौली में बरगवां।
  •  खंडवा में छैगांव माखन।
  • आगर मालवा में सोयत कलां।
  • भोपाल में संत हिरदाराम नगर, तात्या टोपे नगर, महाराणा प्रताप नगर, शहर।




लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)अंतर्गत सभी महिलाओं की ई-केवाईसी की जरुरी सूचना यहाँ देखे

MP News: जानिए, कैसा होगा नया बरगवां तहसील क्षेत्र?

जिले में नई तहसील बरगवां के गठन को CM शिवराज के द्वारा जो मंजूरी दी गई, उसमें देवसर तहसील के आरआई सर्किल देवसर गिर्द के पटवारी हल्का नंबर 32, 33 और राजस्व निरीक्षक मंडल भरगामा के पटवारी हल्का नंबर 34 से 52 सरई तहसील के आरआई सर्किल हनुमान नया के पटवारी हल्का नंबर 44, 46 और 52, 53 तहसील सिंगरौली के राजस्व निरीक्षक मंडल परसौना के पटवारी हल्का नंबर 1 से 3 तक कुल 29 पटवारी हल्कों को नई बरगवां तहसील में शामिल किया गया है। बरगवां तहसील के गठन के बाद देवसर तहसील में देवसर तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल सरोधा के पटवारी हल्का नंबर 1 से 15 एवं राजस्व निरीक्षक मंडल देवसर के पटवारी हल्का नंबर 16 से 31 कुल 31 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे।



Rewa News : 10500 रिश्वत लेते ट्रैप यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी

तहसील सरई में आरआई सर्किल निवास के पटवारी हल्का नंबर 1 से 21 राजस्व निरीक्षक मंडल खनुआयना के पटवारी हल्का नंबर में 22 से 43 एवं राजस्व निरीक्षक मंडल के पटवारी हल्का नंबर 43 51 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे।



ई तहसील वर्ग में शामिल करने हेतु प्रस्तावित हलकों के अपवर्जन करने के बाद तहसील सिंगरौली में सिंगरौली के राजस्व निरीक्षक मंडल परसोना के पटवारी हल्का नंबर चार से 13 राजस्व निरीक्षक मंडल खुटार के पटवारी हल्का नंबर 14 से 22 और 45 से 48 राजस्व निरीक्षक मंडल शासन के पटवारी हल्का 42 एवं 40 तथा 49 से 59 पुलिस प्रकार 36 पटवारी हल्के शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *