Ladli Behna Yojana का फार्म भरने सरकार की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त, कलेक्टर के लिए बना सिरदर्द

Ladli Behna Yojana : शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना ”लाड़ली बहना योजना” (Ladli Behna Yojana) के लिए आज से आवेदन भरना शुरू हो गया है,
शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना ”लाड़ली बहना योजना” (Ladli Behna Yojana) के लिए आज से आवेदन भरना शुरू हो गया है, जिसका सरकार ही नहीं बल्कि प्रदेश की करोड़ों महिलाएं इंतजार कर रही हैं. लिहाजा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला प्रशासन (district administration) और नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.


ताकि आवेदन पत्र भरने आने वाली महिलाओं को ईकेवाईसी अपडेट करने में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े। Ladli Behna Yojana का फार्म भरने से सरकार की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो रही है जिससे लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरना कलेक्टर के सिरदर्द बन गया है।





ऐसे में पूरे भोपाल शहर (Bhopal City) में प्रशासन द्वारा 1500 से ज्यादा कैंप लगाए जा चुके हैं. भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया (Avinash Lavania) ने बताया कि शहर के हर वार्ड में 10 कैंप लगाये जायेंगे. इस तरह 850 शिविरों में आवेदन भरे जाएंगे। वहीं, ग्राम पंचायतों में भी 500 से अधिक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कृपया सूचित करें कि ये सभी शिविर नि:शुल्क आवेदन पत्र भरेंगे। इस योजना की खास बात यह है कि इसका लाभ देने और जागरूकता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा (Chief Minister Public Service) मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर अविराम अभियान चला रहे हैं और सरकार स्वयं योजना की जानकारी दे रही है।



MP NEWS : लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)में ईकेवाईसी (eKYC )करने के नाम पर पैसा वसूली करने वाला रोजगार सहायक गिरफ्तारलाड़ली बहना योजना को लेकर काफी समय से शासन व प्रशासन से बड़े पैमाने पर तैयारियों की मांग की जा रही थी, लेकिन शनिवार को आवेदन शुरू होते ही सारी व्यवस्थाएं धराशायी हो गईं. और सरकार के दावे की सच्चाई सबके सामने आ गई है. दरअसल, आवेदन खुलने के चंद मिनटों के भीतर ही मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा विकसित वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का सर्वर लाडली वाले आवेदनों को भरने के लिए डाउन हो गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया और सभी को ऑफलाइन आवेदन भरना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *