स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एक जुलाई को आयेंगे रीवा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रीवा : प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार एक जुलाई को प्रात: 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा रीवा पहुंचेंगे तथा प्रात: 10.30 बजे माडल स्कूल रीवा के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंने के उपरांत दोपहर 12.45 बजे सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। परमार का दोपहर 2 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री अपरान्ह 3.15 बजे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रहट में हायर सेकेण्डरी भवन एवं रहट से बरा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। परमार अपरान्ह 5 बजे सीएम राइज पीके स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत रात्रि 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल रवाना हो जायेगे।
शिक्षा मंत्री होंगे माडल स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि
रीवा 28 जून 2023.माडल स्कूल रीवा का स्वर्ण जयंती दिवस एक जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार होंगे। समारोह माडल स्कूल परिसर में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल उप सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल हृदयेश श्रीवास्तव विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य केएन पाण्डेय करेंगे।
रीवा 28 जून 2023.माडल स्कूल रीवा का स्वर्ण जयंती दिवस एक जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार होंगे। समारोह माडल स्कूल परिसर में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल उप सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल हृदयेश श्रीवास्तव विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य केएन पाण्डेय करेंगे।