MAUGANJ NEWS

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर

सीएमएचओ ने एएनएम को जारी किया नोटिस

रीवा__मऊगंज  ज्ञात हो कि विगत 14 जुलाई को कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित कर समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एएनएम द्वारा सौंपी गई दायित्व का सही निर्वहन न करने का मामला सामने आया था जिसमें अनमोल पोर्टल पर एएनएम द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं खून की जांच सहित अन्य जानकारियां अपलोड न करने की शिकायत आने के बाद सीएमएचओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल स्वास्थ्य विभाग मऊगंज में कार्यरत एएनएम को नोटिस जारी की गई थी

REWA RAILWAY NEWS : रीवा में इंटरलॉकिंग का काम सुरु ! ये ट्रेने रहेंगी निरस्त, जाने विस्तार से

जिसमें अनमोल पोर्टल में उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत एएनएम के द्वारा कार्य में रूचि नहीं लेने का मामला सामने आया है जिसके अंतर्गत ब्लॉक मऊगंज में उप स्वास्थ्य केंद्र बरहटा मालती नामदेव पकरा रामसखी सुलेरे डिघौल अरुणा तिवारी खैर संतोष द्विवेदी एमपीडब्ल्यू डिघवार ममता साकेत दूधमनिया चंपा दुबे को सीएमएचओ द्वारा नोटिस जारी किया गया कारण बताओ नोटिस में सात दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है ऐसा ना करने पर असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि भी रोकी जा सकती है

बीएमओ की लापरवाही

सिविल स्वास्थ्य विभाग मऊगंज में बीएमओ की लापरवाही अपने दायित्व पर रुचि ना दिखाना यह कोई नया मामला नहीं है जब से नए बीएमओ की पदस्थापना हुई है तब से स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता भ्रष्टाचार लापरवाही जैसे कई मामले सामने आए हैं

MP Weather Alert : मध्‍य प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार को अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट 

सिविल स्वास्थ्य विभाग मऊगंज में बीएमओ नाममात्र के रह गए हैं यहां सब कुछ बाबुओ गार्ड ड्रेसर और भृत्य के हवाले चल रहा है स्वास्थ्य विभाग में आए दिन मरीजों के साथ अभद्र पूर्ण व्यवहार एवं मुख्य चिकित्सकों की अनुपस्थिति ओपीडी में न बैठना विवाद का कारण रहता है किंतु यहां बीएमओ कि नहीं चलती बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की चलती है जिनके चलते दिनोंदिन स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बिगड़ती चली जा रही है बीएमओ की लापरवाही से अधीनस्थ कर्मचारी भ्रष्टाचार करके दिन दूना रात चौगुना कमाई का जरिया बनाए हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *