रीवा टाइम्स की खबर का असर

रीवा में आर्या ग्रुप लगवा रहा शराबियो का जमावड़ा , वही सीएम शिवराज के आदेशों की उड़ाई जा रही थी धज्जियां

सामान पुलिस ने शराबियों एवं असामाजिक तत्वों को दौड़ाया फिर पकड़ा,1 दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों को पुलिस पकड़ कर लाई सामान थाना

रीवा : एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में सामान पुलिस की बड़ी कार्रवाई शराब की दुकान के आसपास भीड़ जमा कर शराब पीने वाले एवं असामाजिक तत्वों पर सामान थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है आज शाम हांका अभियान के तहत सामान थाना प्रभारी जेपी पटेल ने पुलिस टीम के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन असामाजिक तत्व शराबियों को पकड़ कर थाना लेकर आए हैं पुलिस के इस बड़ी कार्रवाई के बाद असामाजिक तत्वों में डर पैदा होते देखा जा रहा है

https://youtu.be/CEfu8CTZVCY

Rewa News : एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन गई रीवा की बेटी की कार्डियक अटैक से मौत

सामान पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सड़क छाप घूमने वाले असामाजिक तत्व भागते दौड़ते नजर आए बताया जाता है कि इस तरह की शिकायतें पुलिस को लगातार देखने को मिल रही थी इसके बाद पुलिस अलर्ट होकर असामाजिक तत्वों को खदेड़ने पकड़ने का काम शुरू कर दिया है सामान पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *