10वीं का छात्र है नाबालिग,पढ़ाई छुड़वाकर मजदूरी करा रहा था पिता, बेटे ने दर्ज कराया केस
भोपाल : टीला जमालपुरा पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ किशोर न्यायालय अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी पिता अपने दोनों बेटों की सही से देखभाल नहीं कर रहा था। वह पढ़ाई कराने के बजाय उनसे मजदूरी करा रहा था। पुलिस ने आरोपी को नोटिस जारी कर दिया है।
MP News: ग्राम पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान, 6 से 13 हजार रुपये का होगा लाभ- शिवराज सिंह चौहान
टीला जमालपुरा पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय किशोर कक्षा दसवीं का छात्र है।
उसने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता के बीच शुजालपुर में कोर्ट केस चल रहा था। इस दौरान मां ने पिता से भरण पोषण मांगा था। लेकिन पिता ने मां को भरण पोषण देने के बजाय उसको व उसके छोटे भाई को अपने पास रखने के लिए सहमति दी थी।
REWA RAILWAY NEWS : रीवा में इंटरलॉकिंग का काम सुरु ! ये ट्रेने रहेंगी निरस्त, जाने विस्तार से
इस पर कोर्ट ने दोनों बेटों को पिता के सुपुर्द कर दिया था। करीब दो माह से उनका पिता उनकी सही से देखरेख नहीं कर रहा था। वहीं बड़े बेटे को पढ़ाना छोड़ उससे मजदूरी कराने लगा था। छोटे बेटे के साथ अक्सर मारपीट करता था।