06 कर्मचारियों को किये कारण बताओ नोटिस जारी
Damoh : विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी हेतु आयोजित समीक्षा बैठक 21 सितम्बर 23 की बैठक में दूरभाष पर सूचना देने के उपरांत कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के आरोप में 06 अधिकारियों यथा एसएसएसईडी नगर पालिका हटा यशस्विनी गजोरिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत पथरिया महेश कुमार सेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत दमोह आलोक तिवारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत जबेरा अभिषेक उपाध्याय, कम्प्यूटर प्रोग्रामर परियोजना संचालक आत्मा दमोह हर्षिता श्रीवास्तव एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पीएमजीएसवाई-पीआईयू-1 दीपक कुमार सेन को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जारी आदेश में कहा गया है कारण बतायें कि संबंधितों की अनुपस्थिति की दशा में सौंपे गये दायित्वों के संबंध में समीक्षा नहीं हो सकी। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचारण नियम 1965 एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम 1950 का स्पष्ट उल्लंघन होकर अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रकट करता है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।
MP News: रतलाम में पूर्व मंत्री के भतीजे की ज्वेलरी शॉप पर पांच करोड़ की चोरी
अत: कारण बतायें कि इस प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण क्यों न संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)-1966 के तहत दंडित किये जाने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। तत्संबंध में अपना उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।