बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने जताया वीडी शर्मा से जान का खतरा

भोपाल : बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शर्मा से खुद की जान को खतरा बताया है। जबलपुर से विधायक रहे हरेंद्रजीत का आरोप है कि शर्मा पार्टी में गुटबाजी बढ़ा रहे हैं। मेरी हत्या भी हो सकती है। हरेंद्रजीत ने ये आरोप मीडिया से चर्चा के दौरान लगाए। उन्होंने कहा, ‘मैंने अजय जामवाल, मुरलीधर राव सहित पार्टी के नेताओं के सामने अपनी बात रखी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मेरा कहना है कि अगर 2023 का चुनाव जीतना है और भाजपा की सरकार बनाना है, तो ऐसे आदमी को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनाकर लाएं, जो साफ-सुथरा हो। किसी तरह से ग्रुपबाजी न हो। पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शर्मा ग्रुपबाजी कर रहे हैं। इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है।

MP Elections 2023: सिंधिया समर्थक मंत्रियों को उन्हीं के गढ़ में घेरेगी कांग्रेस, कमलनाथ की प्लानिंग के पीछे है यह वजह 

जैसे ही वह महामंत्री और अध्यक्ष बने, उन्होंने पूरे प्रदेश में ग्रुपबाजी चालू कर दी। इसका नुकसान हो रहा है। पिछली बार 5 सीटों में हमारी सरकार बन जाती। महापौर के चुनाव में उन्हीं के इलाके से बीजेपी प्रत्याशी हार गए। मेरा कहना है कि कोई अच्छा अध्यक्ष बनाना चाहिए, जो सबको लेकर चले, समझाए और बात करे। शर्मा के कार्यकाल में अब इसको हरा दो, उसको निपटा दो, उसको अलग करो, इसको मत पूछो …ये सब चल रहा है। अध्यक्ष का काम होता है सबको साथ लेकर चलना।

MP NEWS : विधानसभा चुनाव के लिए रेवड़ियां वितरण शुरू, कमलनाथ ने बिजली बिल को लेकर किया बड़ा ऐलान

किसी को हराओ मत। पूर्व में भी वीडी शर्मा जब उज्‍जैन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी के रूप में पदस्‍थ थे तब प्रोफेसर सभरवाल हत्‍या काण्‍ड के संदेही लोगों में शामिल रहे थे गौरतलब बात यह है कि इनको उस मामले से निकालने के लिये भोपाल में एक बड़े पत्रकार संपादक ने सीधे उस समय के मुख्‍यमंत्री से सीधे बात करके इनका नाम केस से हटवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *