REWA NEWS: रीवा में पकड़ा गए मुन्ना भैया जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज है 28 मामले
रीवा: रीवा के झिरिया थाना अंतर्गत निवासी एक युवक ने जिसके ऊपर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है, हाल ही में छतरपुर के निवासी से लूटपाट करने पर NSA लगाकर जेल भेज दिया गया। इस युवक ने पहले भी पुलिस कई डायल 100 में तोड़फोड़ कई थी ।
रीवा शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी काे NSA लगाकर केंद्रीय जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि एक वर्ष पूर्व अपराधी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर छतरपुर के युवक से मारपीट कर 5 हजार रुपए लूट लिए थे। जबकि बीते माह डायल 100 के पायलट से मारपीट करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की थी ।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्जकर आरोपी को खोज रही थी। वहीं दूसरी तरफ सिरदर्द बने रहे बदमाश के खिलाफ पुलिस ने फाइल तैयार कर एसपी विवेक सिंह के पास भेजी। 6 थानों में 28 अपराध दर्ज होने परNSA का वारंट तैयार कर बीते दिन एक दर्जन जगहों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
REWA NEWS: पुरानी रंजिस के चलते जिले में फिर से चली कुल्हाड़ी
थाना प्रभारी एपी सिंह ने दिया अंजाम:-
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि फरियादी पुष्पराज निगम पुत्र बृज किशोर निगम 41 वर्ष निवासी छतरपुर 13 दिसंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि विजय पासी पुत्र छोटेलाल पासी निवासी बिछिया और उसके साथी ने मारपीट की है। साथ ही जेब से 5000 रुपए निकाल लिए है। ऐसे में अपराध क्रमांक 1078/22 आईपीसी की धारा 392, 294, 506, 34 पंजीबद्ध किया है।
पुलिस की गाड़ी को भी तोडा था:-
इसी तरह 9 मार्च 2023 को विजय पासी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई। यहां आरोपी ने डायल 100 के पायलट राजकुमर मिश्रा पुत्र रामसुमिरन निवासी लखौरी बाग के साथ मारपीट की। इसके बाद वाहन से तोड़फोड़ की है। शिकायत के बाद अपराध क्रमांक 172/23 आईपीसी की धारा 294, 353, 186, 189, 427, 327, 506, 34 पंजीबद्ध किया था।
फरार आरोपी के खिलाफ प्रस्तावित था NSA:-
पुलिस ने फरार आरोपी विजय पासी की कुंडली खंगाली तो पता चला कि सिटी कोतवाली थाने के दो प्रकरणों को छोड़ सिविल लाइन थाना, चोरहटा थाना, विश्वविद्यालय थाना, रायपुर कर्चुलियान थाना और बिछिया थाने में लूट, डकैती, चोरी, मारपीट के कुल 28 अपराध पंजीबद्ध है। शहर में लगातार अपराध घटित करने पर आरोपी के खिलाफ NSA की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।