Rewa News: प्रशासन के दावे हुए फुसस्स ! नागरिक मर रहे प्यासे, पानी की टंकी में बैठ किया प्रदर्शन

रीवा:जिले के रायपुर कर्चुलियान का दुआरी गांव  जल संकट से जूझ रहा है। यहाँ के नागरिक जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से खिन्न होकर तीन ग्रामीणों ने पानी की टंकी में चढ़कर चार घंटे तक प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी के दौरे से  पहले हवा हवाई प्रशासन के दावों की खुलती पोल को लेकर गुढ़ तहसीलदार, गुढ़ थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय आदि मौके पर पहुंचे है।

REWA NEWS: रीवा में पकड़ा गया अतीक अहमद का चेला! विभिन्न थानों में दर्ज है 28 मामले

अफसरों के सहानुभूति मिलने पर उतरे:-

अफसरों ने 21 अप्रैल से सबमर्सिबल पंप डलवाकर पानी की सप्लाई करने की बात कही, तब कहीं जाकर ग्रामीण पानी की टंकी से नीचे उतरे। उन्होंने प्रशासन के सामने आक्रोश जताते हुए वादा पूरा नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की बात कही। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को जल जीवन मिशन अंतर्गत लगभग 75 सौ  करोड़ रूपये के कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

रीवा बाणसागर समूह जल  योजना, टमस समूह जल  योजना, सतना बाणसागर-2 समूह जल  योजना, सीधी बाणसागर समूह जल  योजना और गुलाब सागर समूह जल  योजना सम्मिलित हैं। लेकिन आज भी रीवा  जिले में ऐसे गांव ऐसे भी है,जहां लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे है। मैदानी अमला अफसरों को सही रिपोर्ट नहीं देते ऐसे  में जल संकट बरकरार है।

गुढ़ थाना के प्रभारी प्रवीण जी ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी, विश्वनाथ पटेल उर्फ चोटी वाला एवं  एक अन्य ग्रामीण पानी की टंकी में चढ़कर प्रदर्शन कर रहे है , प्रदर्शन 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चला, करीब 7 घंटे बाद तहसीलदार ने  समझा बुझाकर कर सांत्वना दी की 21 अप्रैल से पानी उपलब्ध होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *