एक दिन में तीन वारदात से दहला रीवा : रीवा की बिगड़ती कानून-व्यवस्था जिम्मेदार कौन।
रीवा की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए अपराधी और सत्ता का गठजोड़ जिम्मेदार कौन।
रीवा एसपी विवेक सिंह पर सवाल खड़े हों रहें हैं ?
सवाल रीवा की कानून और शासन व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। रीवा की चाकघाट में वारदात भरी बाजार युवक को गोली मारी गंभीर प्रयागराज में चल रहा उपचार।
VIDEO : CM SHIVRAJ को 2 लाख महीना जाता है REWA RTO की अवैध वसूली से ?
रीवा जिले सिलसिलेवार तरीके से हुई लूट की तीन वारदातों से सनसनी मंगलवार को सिलसिलेवार तरीके से हुई लूट तीन वारदातों से हड़कंप मचा रहा।
रीवा के रायपुर कर्चुलियान में दिन दहाड़े महिला से मारपीट कर बदमाश सोने की लाकेट व झूमके छीन लें गए। पीड़िता लाड़ली बहना की राशि निकलवाने बैंक गई थी।
MP weather News: किसानों के लिए मौसम को लेकर बड़ी खबर
दूसरी वारदात रीवा के सिरमौर व शहर के पाण्डेयन टोला में भी बैंक से नकदी लेकर लौट रहे दो वृद्ध भी लूट का शिकार बने हुए हैं तीनो मामलों में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
तीसरी वारदात रीवा के डभौरा रोड बाइक सवार बदमाशों ने छीना रुपए से भरा बैग दहशत का माहौल।
ये कभी-कभार घटने वाली इक्का-दुक्का घटनायें नहीं हैं, ऐसी घटनाएं रीवा में आम बात हो चुकी हैं।
महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार के मामला में रीवा की सबसे खराब बनी हुई है। रीवा महिला और बाल अत्याचार में हमेशा से उच्च पायदानों पर रहता है ।
ध्वस्त कानून-व्यवस्था, बेलगाम अपराधों और प्रशासनिक लापरवाहियों के लिए सिर्फ घटना विशेष पर कार्यवाही करने से रीवा के हालात नहीं बदल सकते।
जब प्रदेश सरकार का ध्यान अपराधों के नियंत्रण पर ना हो और अपराधियों को समय-समय पर सत्ताधारी दल का समर्थन मिलता रहे तो अपराधियों के भीतर से शासन तंत्र का भय खत्म हो जाता है और अपराध व्यापक तौर पर बढ़ते जाते हैं। शांति का टापू रीवा आज उसी स्थिति में पहुच गया है?