त्योंथर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार शर्मा को जवा तहसील कार्यालय का सौपा गया प्रभार।
अतरैला सर्किल नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को प्रभार से किया गया मुक्त।
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा जवा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को 1 जून 2023 को कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी जिला रीवा के लिए स्थानांतरण किया गया था और अतरैला सर्किल नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को प्रभार सौंपा गया था
REWA NEWS : नईगढ़ी अंतर्गत 76 पंचायतों के विकास में ग्रहण बने स्वयंभू नेता
जिसे आज जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यालयीन कार्य व्यवस्था के दृष्टिगत आंशिक संसोधन करते हुए त्योंथर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार शर्मा को जवा तहसील का प्रभार मय आहरण संवितरण अधिकार सहित आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से सौपा गया।