आंधी चली फिर बूंदाबांदी भी हुई मौसम में घुली ठंडक बंद रही बिजली
रीवा में लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। बुधवार को दिन में कभी तेज धूप दिखी तो कभी बादलों की ओट में सूर्य छिपते रहे। गर्मी का एहसास भी हुआ। लेकिन शाम ढलते ही ‘आंधी चलने लगी। कई जगह देहात में पानी भी गिरा है। शहर में भी बूंदाबांदी होने से मौसम में ठण्डक घुल गई। आंधी चलने से शहर के अधिकांश हिस्से की बिजली बंद हो गई।
REWA NEWS: मौत का सौदागर बना मिनर्वा हॉस्पिटल
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक गुरुवार से मौसम में और बदलाव आ सकता है। जानकारों की मानें तो अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ तेज हवा के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। बुधवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
MP NEWS : शराब ठेकेदार निर्धारित स्थान पर ही शराब बेचें
हवा की गति 08 किलोमीटर प्रति घंटा एवं हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम रही। सुबह की आर्द्रता 66 और शाम की आद्रता 25 प्रतिशत रही।