टीपी को लेकर क्रेसर संचालक कर रहे फर्जीवाड़ा
रीवा__मऊगंज
रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा राजस्व क्षेत्र में सैकड़ों अवैध रूप से संचालित क्रेसर एवं ब्लास्टिंग संचालकों द्वारा व्यापक स्तर पर विधि विरुद्ध अवैध उत्खनन किया जा रहा है इससे बायु प्रदूषण तथा जल प्रदूषण हो रहा है क्षेत्र में गंभीर बीमारी फैल रही है जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है साथ ही इस प्रदूषण से मनुष्य एवं अन्य जीव-जंतुओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा है हरे भरे पहाड़ों की जगह खाई दिखाई देती है जहां आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है अवैध तरीके से संचालित क्रेसर द्वारा नियम विरुद्ध रेत व गिट्टी परिवहन किया जाता है जहां पर खनिज विभाग प्रदूषण राजस्व के साथ पुलिस अधिकारी मौन स्वीकृति दे चुके हैं
रॉयल्टी का खेल
क्रेसर संचालक द्वारा रायलिटी चोरी का मामला आए दिन सामने आता है रायलिटी किसी और की किंतु परिवहन किसी और का यह सब क्रेसर संचालक खनिज विभाग के साथ संबंधित थानों की पुलिस के मिलीभगत से मऊगंज हनुमाना क्षेत्र में व्यापक तरीके से काला कारोबार किया जा रहा है बड़े स्तर पर जांच की जाए तो इन सभी के हाथ काले कारोबार से रंगे मिलेंगे
नो एंट्री का उल्लंघन
अवैध रूप से संचालित क्रेसर मालिकों द्वारा आए दिन नो एंट्री का उल्लंघन कर अवैध रूप से जिले से बाहर रेत व गिट्टी का परिवहन किया जाता है जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों की सहमति रहती है आए दिन नो एंट्री का उल्लंघन कर शहर के बीचों बीच भारी वाहनों द्वारा निरंतर परिवहन किया जाता है लगभग एक वर्ष पहले शहर के चारों तरफ नो एंट्री का बोर्ड तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजस्व द्वारा लगवाया गया था किंतु नियम का पालन कराने वाले अधिकारी यह सब भूल गए और लूट खसोट में लगे हैं जहां आए दिन अवैध रूप से गिट्टी व रेत के परिवहन नियम विरुद्ध नो एंट्री तोड़कर किए जा रहे हैं
ओवरलोड से सड़कें क्षतिग्रस्त
रेत गिट्टी के अवैध भंडारण व परिवहन करने वाले भारी वाहनों की वजह से शहर के चारों तरफ सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिस पर रोक लगाने पुलिस राजस्व खनिज और ना ही आरटीओ के अधिकारी ध्यान देते हैं बल्कि इन सब की सहमति से ओवरलोड वाहन चल रहे हैं खनिज विभाग के जिले में बैठे अधिकारी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर ओवरलोड अवैध तरीके से वाहन संचालित करवा रहे हैं