20230417_224643_0000

रीवा शहर के मिनर्वा अस्पताल में मचा बवाल मरीज के परिजनों ने लगाए अनेक गंभीर आरोप होता है मौत का सौदा

मिनर्वा अस्पताल में मचा हंगामा आखिर क्यों अस्पताल की दादागिरी आई सामने, सतना से संजय गांधी रीवा के लिए रेफर था मरीज कमीशन के चक्कर में मिनर्वा में करा दिया गया भर्ती एंबुलेंस पर लगा 10000 कमीशन लेने का आरोप

रीवा शहर के मिनर्वा अस्पताल में मचा हंगामा मिनर्वा अस्पताल पर लगा एंबुलेंस को 10000 घोस देकर मरीज को अपने यहां भर्ती करवाने का आरोप 6 लाख व 7 वाटल खून देने के बाद भी मरीज मैं नहीं है सुधार

जिला प्रशासन मिनर्वा अस्प्ताल संचालक के आगे हुआ नतमस्तक

बारूद के ढेर पर संचालित है रीवा का मिनर्वा अस्पताल पेट्रोल पंप से लगी है अस्प्ताल नगर निगम के द्वारा नहीं जारी की गई फायर एनओसी इसके बाद भी जिला प्रशासन ने मिनर्वा अस्पताल पर नहीं की कार्यवाही, कभी भी मिनर्वा अस्प्ताल में हो सकता है बारूद की तरह बड़ा धमाका रीवा

Rewa : दस करोड़ के घोटाले में जल संसाधन विभाग के नौ अफसरों पर FIR

जिले में दो चार अस्पतालों को छोड़कर किसी भी निजी अस्पताल संचालक के पास नहीं है फायर एनओसी रीवा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चल रहा है जमकर फर्जीवाड़ा रीवा जिला प्रशासन महाभारत का बना धृतराष्ट्र आंखें होने के बाद भी बंद है आंखों में पट्टी आखिर कब तक चलता रहेगा रीवा में मौत का खेल

REWA NEWS : बाल विवाह होने पर दो साल की सजा और एक लाख रुपए का होगा जुर्माना

आखिर कब बंद होगा रीवा के मिनर्वा अस्प्ताल में मौत का खेल क्या मरीज का जीवन अमूल्य नहीं मिनर्वा की दलाली चरम सीमा पर संजय गांधी अस्पताल के लिए सतना से रेफर होकर आया था पेशेंट मगर दलालों की भेंट चढ़ी एक और जिंदगी संजय गांधी अस्पताल ले जाने के बजाय एम्बुलेंस चालक ने कमीशन के चक्कर में ले जाकर मिनर्वा में पटक दिया मरीज को 600000 देने के बाद भी मरीज की जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं घर द्वार बेचकर मरीज का उपचार कराने परिजन जिंदगी की आस लेकर पहुंचे थे सतना जिले से रीवा

Rewa News : आग की चिनगारी से रीवा के दो किसानों को किया बर्बाद,घर गृहस्थी राख 

मध्य प्रदेश के रीवा से जहां रीवा शहर में संचालित मिनर्वा अस्पताल का मामला आए दिन प्रकाश में आ रहा हैं सोमवार को एक बार फिर से शहर की मिनर्वा अस्प्ताल में हंगामा मच गया जहां सतना जिले से मरीज को रेफर कराकर परिजन एम्बुलेंस के माध्यम से संजय गांधी अस्प्ताल के लिए निकले थे मगर एक बार फिर एक और मरीज की जिंदगी का सौदा होता हुआ देखा गया।

PM मोदी के आगमन को लेकर रीवा में पुलिस हुई अलर्ट

मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि मैं सतना जिले से रेफर कराकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से जा रहा था मगर एंबुलेंस चालक ने दलाली करते हुए 10 हजार में डॉक्टरों सौदाकर करके हमारे मरीज को संजय गांधी अस्प्ताल ले जाने के बजाय मिनर्वा अस्पताल पहुंचा दिया है जबकि हम लोगों के द्वारा बार-बार बोला जा रहा था कि संजय गांधी अस्प्ताल ले चलो तो एम्बुलेंस चालक के द्वारा कहा जाता था कि रीवा के मिनर्वा में सब कुछ अच्छा होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *