हाइवे में ही नियम विरुद्ध शराब दुकान हो रही संचालित,
आबकारी अमला बना मूकदर्शक,खुले आम सीएम के आदेशों को दरकिनार कर शराब कंपनी के हाथो की बना कटपुतली
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
रीवा। हाइवे में अभी तक नही हटी दुकान आखिर क्यों, इटौरा शराब दुकान अभी भी हाइवे के किनारे खुली हुई है जबकि 1 अप्रैल से हाइवे से 220 मीटर दूर दुकान खुलने का आ चुका है आदेश उसके बाबजूद रीवा सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन सारे नियम कानून को दरकिनार कर इटौरा शराब दुकान ठेकेदार के हाथो की कटपुतली बनकर कार्य कर रहे है।
क्या रीवा आबकारी अधिकारी इतने असहाय हो चुके हैं की एक शराब माफिया के मय खाने में अपनी कुर्सी तक गिरवी रखने को तैयार है?
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
;REWA NEWS: जिसका लोकार्पण मोदी जी करने आ रहे थे , वो तो फ़ैल हो गया ! अब तेरा क्या होगा मामा
नवागत कलेक्टर को तत्काल संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारियों एवम नियम विरुद्ध कार्य कर रही शराब कंपनी के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए,जिससे की दोबारा कोई भी शराब कंपनी एवम आबकारी अधिकारी नियम विरुद्ध कार्य करने की हिम्मत न कर सके।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Rewa News: रीवा में चलाया जा रहा NO थू थू ; अभियान ! जाने क्या है मामला
जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा खुद संज्ञान में लेकर नई आबकारी नीति में कई बदलाव किए गए तो रीवा जिले में सीएम के आदेश का पालन क्यो नही किया जा रहा ,आखिर सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन किसके दम पर शराब ठेकेदार की कटपुटली बनकर कार्य कर रहे हैं।