Singrauli railway line : सिंगरौली से रीवा के बीच होंगे 11 रेलवे स्टेशन, जानिए पूरी खबर

Singrauli railway line : रेलवे लाइन की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे रीवा को सीधी-सिंगरौली से रेल लाइन से जोड़ने की महत्वपूर्ण परियोजना पर काम चल रहा है, आपको बता दें कि सिंगरौली रेल लाइन (ललितपुर-सिंगरौली  रेल लाइन) के तहत रीवा और सिंगरौली के बीच कुल 11 रेलवे स्टेशन होंगे, आइये जानते है क्या है आगे की पूरी खबर



REWA NEWS : आबकारी अमला बना मूकदर्शक,हाइवे में ही नियम विरुद्ध शराब दुकान हो रही संचालित,



2024 तक सीधी ट्रेन देने का प्रयास,Attempt to provide direct train by 2024-

रेलवे विंध्य की राजधानी रीवा से सिंगरौली तक ट्रेन चलाने के वर्षों पुराने प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द गति दे रहा है. रेलवे की कोशिश 2026 तक रीवा से सिंगरौली के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने की है। 2024 के अंत तक सीधी ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई थी।

इन रेलवे स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है,The work of these railway stations has been कम्प्लेटेड

MP News: लगभग ढाई हज़ार बहनों नें मामा शिवराज सिंह से लगाई गुहार! प्रशासन के हाथ पाँव फुले



रीवा जिले के शिल्पारा और गोबिंदगढ़ दोनों रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया गया है। कुल चार रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। जहां शिल्पारा, गोबिंदगढ़, बगवार और रामपुर रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं। हालांकि चुरहट और रेलवे स्टेशन आधे ही बने हैं। इसके अलावा बाकी चार रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।



REWA NEWS : आबकारी अमला बना मूकदर्शक,हाइवे में ही नियम विरुद्ध शराब दुकान हो रही संचालित,

सबसे कम और सबसे लंबी दूरी वाले स्टेशन,Shortest and longest distance stations

पूरे मार्ग में सबसे कम दूरी शिल्पा और गोबिंदगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच है, रीवा जिले में पड़ने वाले इन दो रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी केवल 9.65 किमी है। जहां बहरी से देवसर स्टेशन की दूरी सबसे ज्यादा होगी। इन दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी 25.5 किमी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *