IMG_20230411_085017

रीवा (Rewa): 24 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन विंध्य की धरती रीवा में होगा जिसको लेकर शहर में बड़े पैमाने पर सुरक्षात्मक इंतेज़ाम किये जा रहें है एवं लगभग चार हज़ार सिक्योरिटी फ़ोर्स ने यहाँ पर डेरा डाल लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के आगमन के दौरान सुरक्षा के लिए लगभग चार हजार जवान तैनात रहेंगे। साथ ही लगभग 70 से ज्यादा अधिकारी आपस में लगातार समन्वय बनाने के साथ ही चौकसी बनाए रखेंगे। सुरक्षा और ट्रैफिक के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस ने रिहर्सल की।

रीवा न्यूज़ : 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री रीवा आएंगे, तैयारी में जुटा अमला

विंध्य को मिलेगा नया जीवन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आगमन पर प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं, बताया जा रहा है कि उनके आगमन पर कई बड़ी परियोजनाओं का भूमि पूजन और कई तैयार निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रेल को विंध्य क्षेत्र के लगभग 3000 गांवों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने जा रहे हैं। सतना जिले 2251 गांवों में घर-घर पेयजल सप्लाई किया जाएगा। दरअसल सतना और रीवा जिले को पूरी तरह से पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने पीएम मोदी 24 को बाणसागर और टमस समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे।

हर चौराहे पर होगी पुलिस

सुरक्षा कितनी चाक चौबंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रीवा के हर मोड़ और चौराहे-तिराहे पर पुलिस तैनात रहेगी । ड्रोन का इस्तेमाल भी होगा, जो कि सैन्य अधिकारियों के रास्तों से लेकर संवेदनशील इलाकों में नजर रखेंगे।

रात में तलाशी भी ली लेगी 

पुलिस ने स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास तथा संवेदनशील इलाकों में औचक निरीक्षण के साथ ही तलाशी भी लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *