डभौरा : सिरमौर विधानसभा अंतर्गत डभौरा नगर परिषद में नशे का व्यापार चरम पर है, जिसकी खबर पिछले दिनों रीवा टाइम्स द्वारा दी गई थी, परन्तु तराई अंचल में नशे का व्यापार थम नहीं रहा है। हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें साफ देखा जा सकता है की दुकान में नसीली कफ सिरप की बिक्री हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की अनीता गुप्ता नाम की महिला कफ सिरप की बोतल एक ग्राहक को थमा रही है।

रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ( Super Specialty Hospital)में मरीजों की सुविधा के लिए खुला एक और काउंटर

यूपी के रास्ते आती है नसीली सिरप

विदित हो की डभौरा यूपी के चित्रकूट जिला से अपनी सीमा साझा करता है जाहिर है उत्तरप्रदेश के व्यापारी बिना रोक टोक मध्यप्रदेश पुलिस से साठ गांठ कर नशा का काला व्यापार चलाते है। आपको बता दें की ग्रामीणों का कहना है कि ना केवल पुलिस प्रशासन बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी हफ्ता के बदले मदद करते है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास में फिर रहा पानी

एक तरफ प्रदेश के मुखिया नशे के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की बात करते हैं. तो दूसरी ओर डभौरा नगर परिषद जैसे भी उदाहरण हैं जहाँ चंद लोग मुख्यमंत्री के प्रयास पर पानी फेरने की ठानकर बैठे हैं. नाम न बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि डभौरा थाना से थोड़ी ही दूरी गुमटी की आड़ में नशा का गोरख धंधा हो रहा है जिसमे नशीली कफसीरप, गांजा, अल्फ़ा टेबलेट प्रमुख बताई जा रही हैं. यह नशा इतना खतरनाक जिससे खुशहाल परिवार दुःख के काले बादलों से घिर जाते हैं एवं आय दिन झगडे का कारण बनता है।

गोलू गुप्ता है सरगना 

सूत्र के मुताबिक गोलू गुप्ता अपनी माँ अनीता गुप्ता के साथ यह गुमटी संचालित करता है. जहाँ पानी पाउच नमकीन बिस्किट के आड़ में नशे का कारोबार करता है. गूलू गुप्ता के नाम पूर्व में कुछ अपराध भी पंजीबद्ध हैं. वर्तमान में यह व्यक्ति अपने नशे की दुनिया मे इतना खोया हुआ है कि उसे शासन, प्रशासन, पुलिस, जेल आदि का कोई डर ही नही है. अंदर खाने से यह भी चर्चा होती रहती हैं कि स्थानीय पुलिस प्रशासन भी आपने निर्धारित राशि के बदले इसे कुछ नही कर रहे. कार्यवाही के बजाय इसे भीतर ही भीतर संरक्षण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *