बड़ी खबर: अब पार्षदों को मिलेंगे सालाना ₹25 लाख, एमआइसी सदस्यों को मिलेंगे ₹50 लाख
पार्षदों को साल में दिए जाएंगे ₹25 लाख, एमआइसी सदस्यों को विकास कार्यों के लिए मिलेंगे ₹50 लाख, निगम बजट 2023 में छोटे विकास कार्यों को पूरा कराने बढ़ाई जा रही निधि
भोपाल. भोपाल नगर निगम में विकास कार्यों के लिए बड़ा फैसला लिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार निगम के बजट 2023 में तीन साल के बाद जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वार्ड- मोहल्लों में छोटे विकास कार्यों को पूरा कराने निधि बढ़ाई जा रही है। निगम का बजट 32 से 35 अरब के बीच संभावित है।
MP NEWS : तहसीलदारों की सामूहिक हड़ताल व्हाट्सएप ग्रुप से हुए बाहर, सरकारी वाहन छोड़ा
बताया जा रहा है कि विकास कार्यों के लिए पार्षदों को 25 लाख और महापौर परिषद सदस्यों को 50 लाख रुपए का प्रावधान होगा। जोन अध्यक्ष को अलग से पांच लाख का प्रावधान होगा। इसके अलावा संपत्तिकर के आधार पर राशि का 50 फीसदी उसी वार्ड के विकास में मिलेगा। महापौर- परिषद अध्यक्ष की निधि अभी पांच-पांच करोड़ रुपए है।
बजट में नरेला विधानसभा पर इस बार विशेष ध्यान दिया है। मप्र सरकार से हाल में मिली 55 लाख रुपए की राशि बजट में शामिल कर इसमें से करीब 30 लाख रुपए नरेला विधानसभा की सड़कों व नालियों के नाम पर खर्च करना प्रस्तावित कर दी गई है।
बजट में पार्षदों के सुझाव प्रस्ताव शामिल नहीं
जानकारी के अनुसार बजट में पार्षदों के सुझाव प्रस्ताव शामिल नहीं किए गए। बजट 21 मार्च को है, लेकिन इसके प्रावधानों की पुस्तिका अब तक प्रकाशित नहीं हुई है। ये स्थिति तब है जब अपर आयुक्त वित्त समेत महापौर लगातार तीन दिन से बैठक कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बजट में पार्षदों के सुझाव प्रस्ताव शामिल नहीं किए गए। बजट 21 मार्च को है, लेकिन इसके प्रावधानों की पुस्तिका अब तक प्रकाशित नहीं हुई है। ये स्थिति तब है जब अपर आयुक्त वित्त समेत महापौर लगातार तीन दिन से बैठक कर रहे हैं।
बजट के पहले भाजपा व कांग्रेस पार्षद दल सोमवार को बैठक करेंगे। जहां कांग्रेस बजट पर सवाल उठाने और नगर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी, जबकि भाजपा पार्षद व एमआईसी सवालों के जवाब देने के साथ ही परिषद बैठक ठीक चले, इस पर नीति बनाएंगे।