तहसीलदारों की सामूहिक हड़ताल… व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए बाहर, सरकारी वाहन भी छोड़ा

ओलावृष्टि सहित कई काम होंगे प्रभावित, शासन आज ही बुला सकता है वार्ता

सतना सहित प्रदेशभर के तहसीलदार-नायब तहसीलदार आज से तीन दिन के सामुहिक अवकाश पर चले गए हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन के जो व्हाट्सएप ग्रुप हैं , उसे भी इन तहसीलदारों ने फिलहाल छोड़ दिया है, अपनी मांगों को लेकर पिछले कई समय से लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन भी देते रहे हैं और सभी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश भी है कि सरकार उनकी जायज मांगों को सालों से लटका कर रखी हुई है



Rewa News: रीवा में पेश हुआ बजट, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में हुई चर्चा

चूंकि यह चुनावी साल है, लिहाजा सरकार जिस तरह से हर वर्ग को संतुष्ट करने में जुटी है, ऐसे में उसके महत्वपूर्ण अंग राजस्व अमले को नहीं छोड़ सकती। मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के बैनर तले यह सामुहिक अवकाश शुरू हुआ है। अभी बेमौसम बारिश-ओले के कारण फसलों को भी नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे शुरू होना है, मगर हड़ताल के कारण यह कार्य भी प्रभावित होगा और अन्य सरकारी योजनाओं पर भी असर पड़ेगा।



SATNA NEWS : रैली में शिक्षक पर भारी पड़ी बंदूक, एफआईआर दर्ज

मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि पर बैठक ली है , लिहाजा संभव है कि शासन आज ही वार्ता के लिए बुलाकर सामुहिक अवकाश के इस गतिरोध को समाप्त करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *