Rewa-Govindgarh ट्रेन संचालन को लेकर New Update, राजधानी से ढाई घण्टे चला मंथन,

रीवा। गोविंदगढ़ तक ट्रेन संचालन में किसान रोड़ा बनकर सामने आ रहे है। रेलवे भू अधिग्रहण के बाद नौकरी से वंचित किसान परिवार एक माह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हंै। सोमवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रशासन और किसान नेताओं के बीच ढाई घंटे तक वीसी के माध्यम से समस्या को लेकर मंथन चला,



एमपी टीम की कप्तानी करेगी Rewa की दर्शना वाकड़े

अब तक नाौकरी को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि पमरे के वरिष्ठ अधिकारियों का दल जल्द ही किसानों से बात करने अनशन स्थल पर पहुंचेगा। बहरहाल अब तक समाधान नहीं होने से किसान अनशन स्थल पर डटे हैं। विदित हो कि ट्रैक निर्माण की टेस्टिंग मेें भी किसान ट्रैक के सामने बैठकर अड़ंगा लगा रहे हंै। सोमवार को धरना स्थल पर हजारों नौजवान किसान उपस्थित रहे और समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी आवाज बुलंद की।

REWA के तत्कालीन व इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम वारंट जारी !जानिए क्या है मामला



किसानों का दिखाया जा रहा पुलिस का डर
रीवा, सतना, पन्ना, सीधी एवं सिंगरौली के किसानों व युवाओं के कार्यक्रम में विगत दिनों रेलवे पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर अपनी ताकत दिखाई गई। जिस पर किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की गई। किसान नेताओं ने फ्लैग मार्च का विरोध करते हुए कहा कि आन्दोलनकारी अपनी जगह से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी। किसानों ने रेलवे ट्रैक, गोविंदगढ़ बाजार से होते हुए एक सामूहिक रैली निकालकर रेलवे की वादाखिलाफी एवं दमन के विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी करते हुए रेलवे प्रशासन को आगाह किया कि अगर रेलवे अपनी पुलिस दिखा कर आन्दोलन को खत्म करेगी तो हम समस्त किसान, नौजवान उतनी ही तेजी से पुलिस के खिलाफ अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

MP:शराब पीने के अहाते बंद करना सरकार का निर्णय सही या गलत




युवाओं ने कहा कि रेलवे विभाग चाहे जितना पुलिस बल लेकर अपनी ताकत दिखाए लेकिन वो डरने वालों में से नहीं हैं, जब तक हमें नौकरी नहीं मिल जाती तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे।राज्यसभा सांसद ने मांगों का किया समर्थन



REWA NEWS : कमिश्नर के इस आदेश से अधिकारियों एवं संविदाकारों में मचा हड़कंप

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए जायज मांगों के समर्थन का ऐलान किया। कार्यक्रम में सीधी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, महिला कांग्रेस की वसुधा सिंह, प्रदीप द्विवेदी, रविदत्त सिंह ,किसान नेता सोमनाथ कुशवाहा, ओम नारायण सिंह, राम नारायण सिंह, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश सिंह तिवारी, युवा एकता परिषद के भाई विकास अग्निहोत्री ने अपना समर्थन आंदोलन को दिया एवं रैली में शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पांडे ने किया एवं धरना स्थल प्रस्ताव पारित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *