भारतीय को मिला 1.09 करोड़ रुपए के पैकेज की नौकरी, परिजन खुशी से झूमे, की थी कड़ी मेहनत
राजगढ़ की साभ्या सूद की चर्चा चारों तरफ
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की साभ्या सूद की चर्चा चारों तरफ हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार साभ्या बैचलर ऑफ टेक्नीशियन के अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। साभ्या को अमेरिकन कंपनी अमेजॉन सालाना 1.09 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है।
साभ्या सूद को करोड़ों का पैकेज मिला
बताते चलें कि साभ्या सूद को करोड़ों का पैकेज मिलने के बाद उनके घर के लोग काफी खुश हैं। उनके पिता पिता प्रदीप सूद कारोबारी है। जेईई मेन की परिक्षा देने के बाद उनका चयन हिमाचल प्रदेश के ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में हुआ था।
अमेज़न में जॉब के लिए कड़ी मेहनत की और सफलता मिली
उन्होंने अमेज़न में जॉब के लिए कड़ी मेहनत की और 10 सप्ताह तक इंटरव्यू लेने के बाद फाइनली कॉम्यानी ने उन्हें 1.09 करोड़ रुपए का पैकेज दे दिया है। साभ्या के परिजन समेत गुरुजन काफी खुश हैं।