साइबर ठगों के निशाने पर सीधी कलेक्टर:FB पर कर्मचारियों को दिए जा रहे थे निर्देश, वाट्सएप प्रोफाइल से लोगों को मिले अमेजॉन गिफ्ट के मैसेज
सीधी कलेक्टर मुजीब उर रहमान खान के नाम से बनी वाट्सएप आईडी और फेक फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से लोगों से अलग-अलग तरह की डिमांड की जा रही है। इन आईडी के जरिए जब लोगों के पास मैसेज पहुंचने लगे तब उन्होंने मामले से कलेक्टर को अवगत कराया। इसके बाद कलेक्टर ने निर्देश जारी कर कहा कि उनकी आईडी से अगर कोई भी व्यक्ति पैसे की डिमांड करता है या कर्मचारियों को आदेश जारी करता है तो उसे संज्ञान में ना लें।
दोस्त निकला दगाबाज..लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा
वाट्सएप-फेसबुक के निर्देशों का पालन न करें
हद तो तब हो गई जब व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए जाने लगे। इसके बाद सीधी कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि कोई भी उस व्हाट्सएप और फेसबुक में जारी निर्देशों का पालन ना करें। फिलहाल कलेक्टर ने एसपी सीधी मुकेश श्रीवास्तव को सूचित किया है। इसके बाद साइबर सेल के माध्यम से अकाउंट संचालित करने वाले की तलाश की जा रही है।
मामला मेरे संज्ञान में आया है
कल यह बात मेरे ध्यान में आई थी। कई लोगों में स्क्रीन शॉट भेजकर पूछा था कि क्या आपकी फोटो और नाम के साथ अमेजॉन से गिफ्ट के बारे में मैसेज किए जा रहे हैं? वे मुझसे पूछना चाह रहे थे कि आपका कोई अन्य वाट्सएप आईडी भी है। तो मैने कहा नहीं है। जब मेरे मामला संझान में आया तो मैंने सभी वाट्सएप ग्रुप पर खबर कर कहा है कि इसके झांसे में न आए और मैने एसपी साहब से भी कहा है। साथ ही थाने को भी कार्रवाई के लिए कहा है।
मुजीब उर रहमान खान, कलेक्टर सीधी