MAUGANJ NEWS

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रशासन की भ्रस्ट व्यवस्था का हुए शिकार
सड़क हादसे में बालबाल बची जान

मऊगंज कलेक्टर के नवाचार इसमे हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने बाली बड़ी घटना आई सामने !
जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू सिंह सेंगर आवारा मवेशियों के चलते सड़क हादसे का हुए शिकार ! गम्भीर चोट लगने के बाद पहुंचे अस्पताल मे चल रहा इलाज।

गौरतलब है कि जिले में आवारा मवेशियों को लेकर दो दिवस पूर्व कलेक्टर के इस अभियान कैटल कैचर में कांग्रेस नेता ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई थी लेकिन आज इस मुहिम के धरातल पर नही उतरने वह इसके खुद शिकार बन गये हैं।
इस घटना को लेकर मऊगंज कांग्रेस में काफी आक्रोश है और कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि कलेक्टर मऊगंज लोगो की जानमाल की सुरक्षा के लिए गम्भीर है तो कांग्रेस नेता श्री सेंगर के इन हालातों के लिए जिम्मेदार आवारा मवेशियों को सड़क पर छोड़ने बाले भ्रस्ट नगर परिषद के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

आपको बता दें कि कलेक्टर ने अपने आवारा मवेशियों को लेकर शुरू किए गये अभियान और नवाचार के कड़ाई से पालन को लेकर जिले में धारा 144 लगाते हुए नगर परिषद CMOव जनपद CEO को इसके पालन के जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिन्होंने इसकी हवा निकाल कर रख दी है। जिसका नतीजा है कि आज कांग्रेस नेता की जानजोखिम में पड़ गई।

दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर आवारा मवेशियों को गौशालाओं में भेजने के लिए दो दिवस के लिए लाखों रुपए में नगर निगम रीवा से कैटल कैचर लिया गया लेकिन यह भी नगर परिषद मऊगंज के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जिसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि मऊगंज नगर की सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों के कांग्रेस नेता शिकार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *