एमपी में महिलाओं को रक्षा बंधन का तोहफा, रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री द्वारा दिनाँक 10 अगस्त 2024 को विजयपुर , जिला श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” की लाभार्थी महिलाओं को माह अगस्त 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं रक्षाबन्धन पर्व के उपलक्ष्य में विशेष आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है।

 

जिसका सीधा प्रसारण वेब कास्ट के माध्यम में प्रत्येक नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना था ।

वहीं रायपुर कर्चुलियान ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन संजय सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अंजना सिंह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर कर्चुलियान के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की समस्त लाडली बहन उपस्थित रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सुमन कोल अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान एवं विशिष्ट अतिथि नागेंद्र सिंह विधायक विधानसभा क्षेत्र गुढ़ की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माता के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसके बाद विधायक , अध्यक्ष जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान सुमन एवं सरपंच रायपुर कर्चुलियान शुभकरण दहिया द्वारा कन्या पूजन किया गया

इसके बाद मुख्य अतिथियों को का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित लाडली बहना द्वारा माननीय विधायक को की आरती उतार कर राखी बांधी गई और मिठाई खिलाई गई ।

विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में क्षेत्र की सभी महिलाओं की सुरक्षा का वादा किया गया और कहां गया कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में विधायक द्वारा एक पेड़ मां के नाम की सूची पर वृक्षारोपण भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पर्यवेक्षक राजकुमारी शर्मा चिंता सिंह प्रीति सिंह एवं रायपुर सरपंच शुभकरण दहिया व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *