RT Logo Front@4x

किताबे और स्टेशनरी खरीदने के लिए जल्दबाजी न करें

आमजन की शिकायत के लिए व्हाट्एप्प नंबर जारी

अधिनियम का पालन कराने निजी स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं की होगी बैठक

Damoh : जिले के आम नागरिकों से कहा है नए शिक्षण सत्र में बच्चों की फीस , किताबें, स्टेशनरी , यूनिफार्म आदि विषयो पर यदि कोई शिकायत भेजना है तो कलेक्टर दमोह के ऑफिशियल मोबाइल नम्बर 7587968400 पर व्हाट्एप्प के माध्यम से भेजी जा सकती है। कॉल न किया जाए केवल मैसेज भेजे जा सकेंगे। यह नम्बर आज से काम करना प्रारंभ कर देगा।

शिकायत करते समय अपना नाम और पहचान बताना बिल्कुल आवश्यक नहीं है। यदि आप अपना नाम बताते भी हैं तो इसे पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। शिकायत की जांच कराई जाएगी और सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

किताबे और स्टेशनरी खरीदने के लिए जल्दबाजी न करें। जिला प्रशासन पुस्तक और स्टेशनरी मेले के आयोजन जैसी एक पारदर्शी क्रय-विक्रय व्यवस्था बनाकर लागू करने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है।

जिला प्रशासन जल्दी ही निजी स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं की बैठक भी आयोजित करने जा रहा है ताकि अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *