FB_IMG_1708672786072

गोली लगने से घायल व्यक्ति से मिले मंत्री  दिलीप जायसवाल, बेहतर उपचार मुहैया कराने के दिए निर्देश

Shahdol News : मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोंद्योग राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल आज प्रातः मेडीकल कालेज शहडोल पहुंचकर कल देर शाम अनूपपुर जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चलाई गई गोली से घायल व्यक्ति से मिले तथा उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए आश्वासन दिया।

Rewa : सहायक कलेक्टर सोनाली देव IAS एकेडमी के प्रोजेक्ट वर्क के लिए चयनित

इस दौरान मंत्री  दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराया जाएगा। आपको किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ है। मंत्री  दिलीप जायसवाल ने मौके पर उपस्थित डीन को निर्देश दिए कि गोली लगने से घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए।

MP में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 3 हज़ार 323 पदों होगी भर्ती ,जल्दी देखे

इस अवसर पर एडीजीपी डीसी. सागर, डीन मेडिकल कालेज, मिलिंद सिरालकर, अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीकक्ष सुश्री अुजंलता पटले, सहित अन्य मेडिकल कालेज के डाक्टर भी उपस्थित रहे।

MP में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 3 हज़ार 323 पदों होगी भर्ती ,जल्दी देखे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *