Purple Creative Livestream YouTu (13)

MP News: मध्य प्रदेश में रीवा,जबलपुर,इंदौर-भोपाल-ग्वालियर सहित इन शहरों के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद

MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश में एक समय था जब इंजीनियरिंग कॉलेजों (engineering colleges) में प्रवेश के लिए अनुदान और अनुशंसाओं (grants and recommendations) का उपयोग किया जाता था।


भोपाल। मध्य प्रदेश में एक समय था जब इंजीनियरिंग कॉलेजों (engineering colleges) में प्रवेश के लिए अनुदान और अनुशंसाओं (grants and recommendations) का उपयोग किया जाता था। आज भी कुछ कॉलेजों में प्रवेश पाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां कोई भी छात्र प्रवेश नहीं लेना चाहता है।


स्थिति यह है कि ये कॉलेज बंद हैं। मध्य प्रदेश में इंदौर-भोपाल-ग्वालियर (Indore-Bhopal-Gwalior) सहित इन शहरों के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद है इनमें से कुछ कॉलेज बंद होने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं लेकिन अधिकांश कॉलेजों में प्रवेश न लेने के कारण बंद हैं।





एक मल्टीनेशनल कंपनी (multinational company) में टॉप पोजीशन पर कार्यरत मध्य प्रदेश से इंजीनियरिंग पास आउट आदित्य कहते हैं कि समस्या यह नहीं है कि इंजीनियरिंग के छात्र (engineering students) कम हैं, समस्या यह है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेजों में केवल भवन हैं. . कक्षा में पढ़ाने वालों में अच्छे गुण नहीं होते।





यही कारण है कि जो छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे मध्य प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों के कॉलेजों में प्रवेश लेते हैं। आदित्य ने कहा, हमने मध्य प्रदेश से इंजीनियरिंग की डिग्री (Engineering degree) ली है लेकिन हमारे देश में ज्यादातर छात्रों को नौकरी नहीं मिली. फिर हमें और भी कई कोर्स करने पड़े, तभी हमारी प्रोफेशनल लाइफ (professional life) सेटल हो पाई



मध्यप्रदेश में बंद हुए इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट1- रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी जबलपुर,
2- लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी ग्वालियर,
3- सत्य एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ग्रुप आफ टेक्नोलाजी भोपाल,
4- विंध्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस जबलपुर,
5- संघवी इनोवेशन एकेडमी इंदौर (संघवी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी),



6- महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर,
7- स्टार अकेडमी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर,
8- श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनजमेंट ग्वालियर,
9- आल सेंट कालेज आफ इंजीनियरिंग भोपाल,



10- कारपोरेट इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड टेक्नोलाजी भोपाल,
11- ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज रायसेन,



12- कृष्णा कालेज आफ इंजीनियरिंग रीवा,
13- महाराणा प्रताप कालेज आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर,
14- मल्होत्रा टेक्निकल रिसर्च इंस्टीट्यूट भोपाल,



15- एनआरआइ कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट ग्वालियर,
16- प्रियतम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर,



17- हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी साइंस एंड मैनेजमेंट ग्वालियर,
18- ग्वालियर इंजीनियरिंग कालेज ग्वालियर,



19- टेक्नो इंजीनियरिंग कालेज ग्वालियर,
20- मालवा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर,
21- सागर इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च टेक्नोलाजी एंड साइंस भोपाल,



22- सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट खरगोन,
23- विद्यासागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी इंदौर,



24- लक्ष्मी बाई साहू जी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी जबलपुर,
25- साक्षी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट गुना,
26- ट्रुबा कालेज आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी भोपाल,



27- विंध्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस इंदौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *