apsu rewa

रीवा : अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) के कैंपस से 15 एसी के आउटडोर सेट चोरी, 3 लाख की चपत, चोर फरार

रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) के कैंपस से 15 एसी के आउटडोर सेट चोरी हो गए। वहीं 100 मीटर के भीतर बने विश्वविद्यालय थाने के जिम्मेदारों को चोरी की भनक तक नहीं लगी है। APSU विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि एक आउटडोर सेट 20 हजार रुपए का आता है। ऐसे में 15 आउटडोर सेट की कीमत 3 लाख रुपए के आसपास होती है।

Rewa News: ग्राम पंचायत गाढ़ा 137 में पीसीसी निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार

दावा है कि शातिर चोरों ने एक साथ पर्यावरण विभाग, APSU कैंपस में बना बैंक और अंतर भारती भवन में चपत लगाई है। दो दिन छुट्टी के चलते APSU प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी है। ऐसे में चोर फरार होकर मौज काट रहे है। कहा जा रहा है कि वारदात के पांच दिन बाद एफआईआर हुई है। फिलहाल विश्वविद्यालय पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यहां है MP का मिनी गोवा, बारिश आते ही ‘अद्भुत नजारें’ देखने टूरिस्ट का लगता है जमावड़ा 

APSU के इंजीनियर एवं फरियादी यादवेन्द्र सिंह ने विश्वविद्यालय पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। कहा कि अज्ञात चोरों ने 24 जून रात 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच वारदात की है। बदमाशों ने पर्यावरण जीव विज्ञान विभाग के अन्दर प्रवेश कर 13 एसी के आउटडोर सेट एवं कम्प्रेशर चोरी कर ले गए। वहीं बैंक और अंतर भारती भवन के दो आउटडोर सेट गायब है।

MP Politics : सिंधिया ने बदला मध्यप्रदेश सत्ता का समीकरण,

लगातार हो रही चोरी, पुलिस गहरी निद्रा में सोई
इस मामले में विश्वविद्यालय पुलिस ने 1 जुलाई को अपराध दर्ज किया है। चर्चा है कि 27 जून को भी विश्वविद्यालय परिसर के पर्यावरण जीव विज्ञान विभाग में लगे हुए एसी का आउट डोर सेट 3 एवं कम्प्रेशर अज्ञात चोरों ने पार दिया था। इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय परिसर में कई भवनो से एसी के कम्प्रेशर एवं फैन चोरी किये गये है। इसके बाद भी पुलिस गहरी निद्रा में सोई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *