नवाचार के लिए युवाओं को नई स्टार्टअप नीति में सौ करोड़ का फण्ड

नई स्टार्टअप नीति में सौ करोड़ का फण्ड युवाओं द्वारा नवाचार के लिए

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान में भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित यूथ महापंचायत में नई युवा नीति की घोषणा की। समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। समारोह के शुभारंभ में मुख्यमंत्री  चौहान ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।



देश के हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। सबके प्रयासों से ही देश को आजादी मिली। हम सभी शहीदों को आज नमन करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने एक गौरवशाली और समृद्धशाली देश के निर्माण का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में सबसे बड़ा योगदान युवाओं का होगा। आजादी के अमृत वर्ष में प्रदेश में नई युवा नीति लागू की जा रही है।

REWA SIDHI : ढाई माह पिछड़ा REWA SIDHI रेल लाइन प्रोजेक्ट



नई युवा नीति युवाओं का भाग्य बदल देगी। इस नीति में युवाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, समावेशी विकास, कौशल उन्नयन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नेतृत्व क्षमता विकास, कला और संस्कृति के संरक्षण तथा स्टार्टअप को विशेष महत्व दिया गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना शुरू की जा रही है। इसमें शिक्षित युवाओं को व्यापार, उद्योग, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, वित्त प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन तथा अन्य क्षेत्रों के लिए आवश्यक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 8 हजार रुपए की शिष्यवृत्ति हर महीने मिलेगी। प्रशिक्षण के बाद युवाओं का शत-प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।



रीवा न्यूज़ (REWA NEWS )16 साल से फरार रीवा का वारंटी को नागपुर से उठा लायी पुलिस



मुख्यमंत्री ने कहा कि जून माह से युवा कौशल कमाई योजना का एप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो जाएगा। इस एप में युवाओं को रोजगार का अवसर देने वाली कंपनी भी इसमें जुड़ी रहेगी। कौशल उन्नयन के लिए योजना में पंजीयन कराने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के साथ एक जुलाई से राशि मिलना शुरू हो जाएगी। प्रदेश में अब हर साल एमपी युवा खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।



APSU REWA : शोधार्थी विद्यार्थियों ने अकादमिक विभाग के कर्मचारियों पर अवैध रूप से पैसे मांगने का लगा आरोप



सभी स्कूलों में खेल के पीरियड अनिवार्य रूप से होंगे। युवाओं के लिए इंजीनियरिंग कालेज में 10 इन्क्यूबेटर सेंटर बनाए जाएंगे। युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ रीवा, जबलपुर, सागर तथा ग्वालियर में भी स्किल पार्क बनाए जाएंगे। प्रदेश में इस साल एक लाख 24 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में प्रदेश को 15 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इससे 29 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उद्यम क्रांति योजना से उद्यम स्थापित करने के लिए 2 लाख 50 हजार युवाओं को ऋण दिया गया है।



MPPSC Recruitment 2023 : MPPSC में 39 हजार रुपये वेतन वाली नौकरियों के लिए इस दिन से फॉर्म भरे जाएंगे



मुख्यमंत्री ने कहा कि नई स्टार्टअप नीति में युवाओं द्वारा नवाचार के लिए सौ करोड़ रुपए का फण्ड दिया गया है। जिला स्तर पर विवेकानंद कौशल केन्द्र की स्थापना की जाएगी। आदिवासी लोक कला के संरक्षण के लिए आदिवासी संग्रहालय में सौ आदिवासी कलाकारों को तीन माह तक रहकर लोक कलाओं के संजोने का अवसर दिया जाएगा।



इस अवधि में इन कलाकारों को 10 हजार रुपए हर माह दिए जाएंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं को अब केवल एक बार ही फीस भरनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई युवा इंटरव्यू में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएगा तो उसे मध्यप्रदेश भवन में ठहरने की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।



Rewa Viral News: शादी से ठीक से पहले 6 बच्चों के बाप के साथ फरार हुई दुल्हन, मचा हड़कंप मचा हड़कंप



मुख्यमंत्री ने युवाओं से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करने, योग को दिनचर्या में शामिल करने, प्लास्टिक का उपयोग सीमित करने, मोबाइल में नहीं, मैदान में गेम खेलने और प्रदेश को नशामुक्त बनाने में सहयोग का संकल्प दिलाया। समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  यशोधरा राजे सिंधिया, चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री  इंदर सिंह परमार, वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *