बताओ सरकार… अमरपाटन(Amarpatan) नगर परिषद का असली सीएमओ(CMO) कौन?
सतना। नगर परिषद अमरपाटन Amarpatanमें भाजपा नीत पार्षदों द्वारा अध्यक्ष को पद से हटाए जाने की कोशिश के खुलासे के बाद अब एक नया मामला सामने आ गया है। नगर परिषद में अब सीएमओ पद को लेकर विवाद अपने चरम पर है और मामला थाने तक पहुंच गया है। एक ओर लालजी ताम्रकार खुद को यहां का सीएमओ बता रहे हैं तो दूसरी ओर तारेश शुक्ला खुद को सीएमओ बताते हुए शासकीय पत्राचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं तारेश शुक्ला ने एक आधिकारिक पत्र लालजी ताम्रकार के खिलाफ थाना (Amarpatan)भी भेज दिया है। वहीं लालजी ताम्रकार कह रहे हैं कि वे असली सीएमओ है। इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की गई है। बहरहाल महीनों से बनी हुई यह स्थिति शासन और प्रशासन की अक्षमता उजागर कर रही है कि इतने महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद का विवाद नहीं सुलझा पा रहे हैं। अब तो पार्षद भी स्पष्ट नहीं है कि वे किसे सीएमओ मानें।
Rewa News: उड़ता पंजाब के बाद, नगर परिषद बनते ही उड़ा डभौरा!
इस तरह थाने पहुंचा मामला
कार्यालय नगर परिषद अमरपाटन के लेटर हेड पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमरपाटन (Amarpatan)द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र थाना प्रभारी अमरपाटन को भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि पार्षदों ने यह शिकायत की थी कि 28 मार्च को अध्यक्ष ने पीआईसी की कई बैठक कार्यवाहियां पिछली तारीखों में लेख की हैं एवं पिछली तारीखों में कुछ पत्र जावक पंजी में इंद्राज किए हैं। इस पर समक्ष में पंजी मंगा कर अवलोकन किया गया। जावक पंजी में कई जगह क्रमांक खाली पाए गए। दिनांक 2 दिसंबर 2022 व 23 दिसंबर 2022 को दर्ज जावकों में से एक-एक जावक क्रमांक संदेहास्पद पाए गए हैं।
MP में कलेक्टर तहसीलदारों की नई पदस्थापना में हुआ फेरबदल
इसमें यह भी लिखा गया है कि आवक जावक लिपिक प्रभारी के मौखिक कथन के अनुसार जावक पंजी अनाधिकृत प्रभारी सीएमओ अपने साथ न्यू रामनगर ले गए हैं। जिससे कार्यालयीन पत्रों का रिफरेंस क्रमांक के साथ जावक बाधित है। इस पत्र को थाने के अलावा प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन और आयुक्त नगरीय प्रशासन को भेजा गया है। इस पत्र पर तारेश शुक्ला के हस्ताक्षर हैं।
MP NEWS : कार में युवती से रेप करने के मामले में पूर्व बीजेपी नेता बरी, जानें पूरा मामला
उधर खुद को असली सीएमओ बताने वाले लालजी ताम्रकार ने कहा कि यह सब उपयंत्री तारेश शुक्ला कर रहे हैं। अनावश्यक का विवाद पैदा किए हुए हैं। इस संबंध में हमने आयुक्त और प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। कई पत्र लिख चुके हैं। लेकिन इन पत्रों पर कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हालांकि लालजी ने कहा कि जावक पंजी में सब कुछ सही है और मैं रामनगर सीएमओ भी हूं। लिहाजा पत्र भेजने के लिये जावक पंजी ले जाई जाती है।