कम भीड़ देखकर जब सेमरिया में नाराज हो गए योगी
4000 की भीड़ भी इकठ्ठा नहीं कर पाएं भाजपाई, रोड शो का कराया गया था प्रचार, लेकिन योगी सीधे उड़ गए ,
रीवा। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में आज यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी की सभा बहुत कुछ बयां कर गई। बा मुश्किल 4000 की भीड़ जुटी, जिससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा के स्टार प्रचारक अजय सिंह बिष्ट उर्फ़ महंत योगी नाथ खिन्न से दिखे। सामान्य तौर पर योगी की जहां सभा होती है वहां कम से कम 50000 की भीड़ अपने आप जुट जाती है। लेकिन यहां पर 4000 की भी भीड़ इकट्ठी नहीं हो पाई थी। श्री योगी का भाषण केवल 14 मिनट ही चला और अपनी बात कह कर चले गए।
उल्लेखनीय है कि यूपी सीएम श्री योगी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी के प्रचार के लिए सेमरिया आए हुए थे। वह अपने निर्धारित समय से 20 मिनट लेट पहुंचे थे तथा सीधे सभा स्थल जाकर अपनी बात कही और वहां से वापस छतरपुर जिले के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। योगी की सभा में आम जनता की संख्या काफी कम होने के चलते तरह-तरह की चर्चाएं भी सुनने को मिली। उल्लेखनीय है कि बीजेपी सीट को बचाने के लिए प्राण प्रण से जुटी हुई है।
इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद रविकिशन, सीएम शिवराज सिंह आदि इस क्षेत्र में पहुंच चुके है। लेकिन आज योगी आदित्यनाथ की सभा में चार हजार की भीड़ भी इकट्ठा न होना मतदान के पहले एक अलग इशारा कर गया है।
गौरतलब छमुआ स्टेडियम सेमरिया की कुल क्षमता ही 5000 ही है, जहां पर्याप्त कुर्सियां लगवाई गई थी लेकिन योगी के आने तक आदि कुर्सियां ही भर पाई थी।
जब हुआ है इतना विकास, तो क्यों कर रहे हैं बड़ा प्रयास
सेमरिया के चुनाव में लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणियां करते हैं। लोग पूछते हैं कि जब पूरे इलाके में इतना ज्यादा विकास हुआ है तो भाजपा के लोगों को इतना प्रयास करने की जरूरत क्या है। हल्ला तो यह मचाया जा रहा था कि यहां पर 1600 करोड़ रुपए विकास में खर्च हुए हैं, तब भाजपा प्रत्याशी को जितवाने के लिए इतनी मशक्कत क्यों करनी पड़ रही है। देश के राष्ट्रीय नेता से लेकर स्थानीय राजनेता अपनी ऊर्जा यहां पर क्यों व्यर्थ खर्च कर रहे हैं।
महिलाएं लिए खड़ी रह गई फूल माला
सेमरिया में पहले यह प्रचारित किया गया था कि श्री योगी सिमरिया में रोड शो करेंगे। पूरे मार्केट में दुकानदार और महिलाएं इंतजार कर रही थी। महिलाएं छतों पर थी और उनकी योजना पुष्प वर्षा किए जाने की थी लेकिन श्री योगी रोड शो का कार्यक्रम प्रोटोकॉल में पहले से शामिल न होने की वजह से नहीं हुआ। जिसे जो जहां पर स्वागत के लिए इंतजार कर रहा था वह इंतजार ही करता रह गया , बाद में भाजपा और उसके लोगों को कोसा। लोग यह तक कहते रहे कि इससे अच्छा होता कि वह आते ही नहीं। पार्टी के कार्यकर्ता भी इस बात को लेकर नाराज थे कि ऐसे में माहौल बनने की बजाय और बिगड़ता जा रहा है। अलबत्ता श्री योगी का यह कार्यक्रम भाजपा का प्रचार कर रहे लोगों के लिए एक नई परेशानी खड़ी कर गया।
नाश्ता भी नहीं बांटा, दूर दूर से आई पब्लिक भड़की
सुबह-सुबह का कार्यक्रम था गांव से लोगों को आना था इसलिए सबको यह कहा गया था कि नाश्ते का इंतजाम कार्यक्रम स्थल में ही रहेगा लेकिन भाजपा के इस कार्यक्रम में व्यवस्था देख रहे आयोजकों ने नाश्ते का कोई इंतजाम ही नहीं किया था जिससे दूर-दूर गांव से आए लोग भड़क गए और वहां मौजूद नेताओं को खरी-खरी सुना दी। लोगों का कहना था कि चुनाव के टाइम पर तो झूठ न बोलते।